ETV Bharat / city

मीडिया बैडमिंटन लीग 2019ः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 4:53 AM IST

मीडिया बैडमिंटन लीग 2019, SMS Stadium Jaipur news

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेली जा रही मीडिया बैडमिंटन लीग 2019. बैडमिंटन लीग में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मीडिया बैडमिंटन लीग के दूसरे दिन सिंगल्स और डबल्स का मुकाबला हुआ है, जिसका शुभारंभ महेश जोशी ने किया.

जयपुर. एसएमएस स्टेडियम में खेली जा रही मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 में बुधवार को खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज पहुंचे. महेश जोशी ने मीडिया बैडमिंटन लीग डबल्स का शुभारंभ किया.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खिलाड़ियों का किया हौसला अफजाई

मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने मीडिया बैडमिंटन लीग के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मीडिया में इस तरह की प्रतियोगिता होना जरूरी है. जिससे पत्रकारों और मीडिया में काम करने वाले वालों का हुनर निकल कर बाहर आता है. साथ ही भागदौड़ के जीवन में समय निकालकर थकान मिटाने का मौका मिलता है.

पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा

साथ ही कहा कि खेल इंसान को पॉजिटिव सोच देता है. भविष्य में भी मीडिया के लिए इसी तरह से विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन होते रहने चाहिए. इस तरह की प्रतियोगिता से प्रदेश को एक ऐसा प्रतिभामान खिलाड़ी मिलता है जो देश और प्रदेश का नाम रोशन करता है.इससे मीडिया कर्मियों को भी अच्छी ताकत और प्रेरणा मिलेगी.

उन्होंने बताया कि पिछली गहलोत सरकार के समय में भी सरकार की ओर से पत्रकारों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई थी आगे भी पत्रकारों के कल्याण के लिए अच्छी योजनाएं लाने के प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ेंः कांग्रेस राज में बढ़ रही दलितों पर अत्याचार की घटनाएंः अर्जुन राम

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मीडिया बैडमिंटन लीग का आयोजन पत्रकारों के लिए एक अच्छी पहल है. मीडिया की भागमभाग और तनावपूर्ण जिंदगी में इस तरह के खेलों का आयोजन होना जरूरी है. तनाव दूर करने और स्वच्छ मानसिकता के लिए जरूरी है कि हमें खेलों से जुड़े रहना चाहिए.

पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव और मीडिया बैडमिंटन लीग के संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि मीडिया बैडमिंटन लीग के दूसरे दिन सिंगल्स और डबल्स का मुकाबला हुआ है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने डबल्स का शुभारंभ किया है.

पढ़ेंः डकैती की योजना बनाने वाले अभियुक्तों को 7 साल की सजा, 44 हजार का जुर्माना

बैडमिंटन लीग में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मीडिया फिट रहेगा तो और बेहतर काम करेगा इसी सोच के साथ बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जा रहा. खेलों के माध्यम से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा. जो पत्रकार दिन भर खबरों में व्यस्त रहते हैं वह इन खेलों के माध्यम से अपनी फिटनेस को लेकर भी जागरूक रहेंगे.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेली जा रही मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 में आज खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज पहुंचे। महेश जोशी ने मीडिया बैडमिंटन लीग डबल्स का भी शुभारंभ किया।


Body:इस दौरान डॉ महेश जोशी ने कहा कि मीडिया में इस तरह की प्रतियोगिता होना जरूरी है। जिससे पत्रकारों और मीडिया में काम करने वाले वालों का हुनर निकल कर बाहर आता है। साथ ही भागदौड़ के जीवन में समय निकालकर थकान मिटाने का मौका मिलता है। इस तरह की प्रतियोगिता से प्रदेश को एक ऐसा प्रतिभामान खिलाड़ी मिलता है जो देश और प्रदेश का नाम रोशन करता है।
मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने मीडिया बैडमिंटन लीग के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेल इंसान को पॉजिटिव सोच देता है। सकारात्मक भावना के साथ ही खेल खेले जाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मीडिया के लिए इसी तरह से विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन होते रहने चाहिए। इससे मीडिया कर्मियों को भी अच्छी ताकत और प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछली गहलोत सरकार के समय में भी सरकार की ओर से पत्रकारों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई थी आगे भी पत्रकारों के कल्याण के लिए अच्छी योजनाएं लाने के प्रयास किए जाएंगे।
कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मीडिया बैडमिंटन लीग का आयोजन पत्रकारों के लिए एक अच्छी पहल है। मीडिया की भागमभाग और तनावपूर्ण जिंदगी में इस तरह के खेलों का आयोजन होना जरूरी है। तनाव दूर करने और स्वच्छ मानसिकता के लिए जरूरी है कि हमें खेलों से जुड़े रहना चाहिए।

पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव और मीडिया बैडमिंटन लीग के संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि मीडिया बैडमिंटन लीग के दूसरे दिन सिंगल्स और डबल्स का मुकाबला हुआ है। राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने डबल्स का शुभारंभ किया है। बैडमिंटन लीग में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मीडिया फिट रहेगा तो और बेहतर काम करेगा इसी सोच के साथ बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जा रहा। खेलों के माध्यम से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जो पत्रकार दिन भर खबरों में व्यस्त रहते हैं वह इन खेलों के माध्यम से अपनी फिटनेस को लेकर भी जागरूक रहेंगे।

बाईट- डॉ. महेश जोशी, मुख्य सचेतक, राजस्थान सरकार
बाईट- पुष्पेंद्र भारद्वाज, कांग्रेस नेता
बाईट- मुकेश मीणा, संयोजक मीडिया बैडमिंटन लीग





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.