ETV Bharat / city

जयपुर: हथियारों के दम पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 11:33 PM IST

शहर के मुरलीपुरा थानाक्षेत्र में मेडिकल शॉप पर हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध ह​थियार, लूट में काम ली गई 2 मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है.

accused of loot arrested
accused of loot arrested

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में मेडिकल शॉप में हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अपोलो फार्मेसी लूट मामले में तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार, इकबाल खान और अजय कुमार के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई दो मोटरसाइकिल सहित, एक देसी कट्टा व कारतूस, दो पिस्टल और एक लूट का मोबाइल बरामद किया है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके में 25 अक्टूबर की रात को हथियारों से लैस चार बदमाशों ने एक मेडिकल शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने मेडिकल शॉप पर कर्मचारियों को हथियार की नोक पर बंधक बनाया और नगदी, 3 मोबाइल फोन समेत दस्तावेज लूट कर फरार हो गए थे.

लूट की वारदात का पर्दाफाश

पढ़ें: Dowry Death: प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी...ससुराल वालों पर आरोप

त्योहारी सीजन पर लूट की वारदात के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने करीब 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी आधार पर गैंग के सरगना हनुमानगढ़ निवासी मुकेश कुमार को चिन्हित करके गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग में शामिल इकबाल खान और अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन बदमाशों से दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा कारतूस के साथ, लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों से दो धातुओं में पिस्टल भी बरामद की है.

पढ़ें: Rape Of Minor: 15 वर्ष की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस की मानें तो इस गैंग का सरगना मुकेश कुमार हत्या के आरोप में भिवानी जेल में बंद था. इस दौरान उसकी जेल में बंद अजय कुमार से पहचान हुई. 1 महीने पहले दोनों बदमाश जमानत पर बाहर आए और बड़ी वारदात की योजना बनाई. इसके लिए आरोपियों ने अपने साथी इकबाल की सहायता से हरमाड़ा में एक कमरा किराए पर लिया और रेकी करके वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है.

Last Updated :Nov 10, 2021, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.