ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, नागौर पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:56 PM IST

हनुमान बेनीवाल ने गहलोत को लिखा पत्र, Beniwal wrote a letter to CM Gehlot
हनुमान बेनीवाल

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक की शिकायत की. इसके साथ ही नागौर पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध गंभीर आरोप भी लगाए. बेनीवाल ने पत्र में लिखा के जिले में पनप रहे सट्टा कारोबार में एसपी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक की शिकायत की और अधीक्षक के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए.

हनुमान बेनीवाल ने गहलोत को लिखा पत्र, Beniwal wrote a letter to CM Gehlot
हनुमान बेनीवाल ने गहलोत को लिखा पत्र

सांसद ने अपने पत्र में सीएम गहलोत से कहा कि नागौर जिले में कार्यरत वर्तमान पुलिस अधीक्षक की लचर कार्यशैली और कमजोर कानून व्यवस्था के कारण जिले में अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में नागौर जिले में पनप रहे सट्टा कारोबार में नागौर कोतवाल और अन्य पुलिस कार्मिकों की संलिप्तता के कारण उन्हें निलंबित किया गया था, लेकिन उक्त प्रकरण में एसपी की भूमिका की भी जांच एडीजी रैंक के अधिकारी से करवाना अत्यंत जरूरी है, क्योंकि जिस प्रकार सट्टे का कारोबार जिले में पनप गया है, उसमें एसपी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.

बेनीवाल ने कहा कि नागौर एसपी ऑफिस परिसर में हुई चोरी, जायल क्षेत्र के तरनाऊ में हुई बैंक डकैती सहित अनेक ऐसे प्रकरण हैं, जिनके खुलासे पुलिस आज तक नहीं कर पाई और हाल ही में खींवसर थाना क्षेत्र में दर्ज सामूहिक बलात्कार और विगत दिनों परबतसर थाने में दर्ज सामूहिक बलात्कार सहित जिले में वर्तमान एसपी के कार्यकाल में महिला अपराध से सम्बन्धित दर्जनों मामलों में एसपी का न तो पीड़ित पक्ष के साथ रवैया सही रहा और ना ही मामलो में त्वरिता की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ेंः कल गहलोत ने PM मोदी को किया था Tweet...आज जयपुर पहुंची Black Fungus के इंजेक्शन की खेप

वहीं, हरियाणा निर्मित अवैध शराब का परिवहन, मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी और भूमाफिया के साथ पुलिस सिस्टम में बैठे लोगों की मिलीभगत से पुलिस की कार्यशैली पर आम जन सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. उन्होंने सीएम से कहा कि आप एक तरफ तो भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य के एक दर्जन जिलों पर कार्यरत एसपी भ्रष्टाचार की जड़े पनपाने में लगे हुए हैं. सिरोही एसपी की कर्तुतें तो जगजाहिर भी हुईं.

बेनीवाल ने तत्काल प्रभाव से नागौर एसपी को हटाने की भी मांग की. बता दें, शुक्रवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसपी के विरुद्ध उक्त मामलों को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से भी मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.