ETV Bharat / city

Dheeraj Gurjar Big Statement : केजरीवाल की तरह मैं भी लिख कर देता हूं, 'AAP का खाता तक नहीं खुलेगा'...प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:39 PM IST

Dheeraj Gurjar Bhilwara Visit
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी व प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने सोमवार को भीलवाड़ा शहर की (Dheeraj Gurjar Bhilwara Visit) गजाधर मानसिंगा धर्मशाला में जवाहर फाउंडेशन की ओर से एक रुपये में भरपेट भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. खुद सुनिए...

भीलवाड़ा. धीरज गुर्जर ने पंजाब और राजस्थान की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को भीलवाड़ा दौरे पर आए धीरज गुर्जर ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में लिख कर दिया था कि (Congress National Secretary on Aam Aadmi Party) फलां-फलां आदमी जीतेगा, उसी तरह मैं भी लिख कर देने को तैयार हूं कि राजस्थान में 'आप' खाता तक नहीं खोल पाएगी. वहीं, भाजपा के प्रदेश मंत्री गोठवाल द्वारा प्रियंका गांधी को रेलवे का टिकट भेजने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह मुद्दा प्रियंका के लिए राजनीति का विषय नहीं है. यह प्रियंका गांधी के दिल का विषय है और राजस्थान की सरकार पहले की तरह त्वरित कार्रवाई करेगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि वास्तव में ज्वार फाउंडेशन की ओर से काबिले तारीफ काम किया जा रहा है. रिजु झुनझुनवाला ने 'एक रुपये में भरपेट भोजन' की यह बहुत अच्छी योजना चलाई है, क्योंकि उनके दादाजी ने भीलवाड़ा से ही कपड़ा का व्यवसाय शुरू किया था और अब वह सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं. लोगों को अच्छी क्वालिटी का गुणवत्तापूर्ण भोजन दे रहे हैं. भोजन का कुपन एक रुपये भी इसलिए रखा है, ताकि व्यक्ति के मन में यह नहीं रहे कि मैं नि:शुल्क भोजन कर रहा हूं. उसको लगे कि मैं पैसे देकर भोजन कर रहा हूं. शास्त्रों में अन्न दान को महादान बताया गया है, उसको पुरा कर रहे हैं.

क्या कहा धीरज गुर्जर ने...

आप बीज निगम के अध्यक्ष हैं, क्या प्रदेश में किसानों को भी कृषि मंडी में इसी तरह एक रुपये में भरपेट भोजन देने की योजना बनाएंगे ? इस सवाल पर प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि इसके बारे में मैं निश्चित रूप से अधिकारियों से चर्चा करूंगा और अगर ऐसा संभव हुआ तो निश्चित रूप से प्रदेश में किसान जो अपनी उपज (Rajasthan Seed Corporation Chairman on Sate Farmers) बेचने कृषि मंडी जाते हैं, वहां भी उनको इसी प्रकार का गुणवत्ता युक्त भोजन मिले इसकी योजना शुरू की जाएगी.

वहीं, पंजाब में आप पार्टी की जीत के बाद प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और संगठन के विस्तार की भी शुरुआत कर दी है. इस सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव के समय लिखकर दिया था कि पंजाब चुनाव में फलां-फलां आदमी चुनाव जीतेगा, उसी तरह मैं भी लिख कर देने को तैयार हूं कि 'आप' राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगी.

भाजपा के प्रदेश मंत्री और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली से जयपुर का कन्फर्म रेल टिकट (BJP Allegation on Priyanka Gandhi) भेजने के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रियंका गांधी के करीबी धीरज गुर्जर ने कहा कि मुझे नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना का आपके माध्यम से पता चला है. मैं इस सारे प्रकरण का पता करवाता हूं और सरकार से बात कर इस मामले को दिखवाता हूं.

पढ़ें : धीरज गुर्जर बोले- यूपी में जारी रहेगी कांग्रेस की लड़ाई, 'The Kashmir Files' पर कहा- अधूरा सच भी होता है झूठ के समान...

प्रियंका को रेलवे टिकट भेजने के दोबार सवाल पर गुर्जर ने कहा कि बालिका से दुष्कर्म के विषय में प्रियंका गांधी के लिए महिलाओं से जुड़ा मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है. यह प्रियंका गांधी के दिल का विषय और राज्य में सरकार कांग्रेस की है. पहले भी आपने देखा होगा कि भाजपा ने इस तरह से जुड़े मुद्दे उठाए थे, उसको बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन प्रदेश की सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा का मुंह बंद किया. वहीं, चुटकी लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे हालात राजस्थान में नहीं हैं.

गौरतलब है कि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक के बेटे सहित पांच लोगों पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. उसको लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री व पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को इस शर्मनाक घटना का संज्ञान लेने के लिए दिल्ली से जयपुर का रेल टिकट बुक कराया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर प्रियंका को लिखा कि प्रियंका जी तुरंत जयपुर आइए. राजस्थान में भी लड़कियां लड़ नहीं पा रही हैं.

पढ़ें : Dheeraj Gurjar Power Politics : पदभार ग्रहण पर समर्थकों की भीड़, गुर्जर बोले- ऐसा बीज रोपुंगा....2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.