ETV Bharat / state

धीरज गुर्जर बोले- यूपी में जारी रहेगी कांग्रेस की लड़ाई, 'The Kashmir Files' पर कहा- अधूरा सच भी होता है झूठ के समान...

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 6:03 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी धीरज गुर्जर को राजस्थान में बीज निगम की जिम्मेदारी मिली है. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद गुर्जर बुधवार को पहली बार (Dheeraj Gurjar Bhilwara Visit) भीलवाड़ा पहुंचे. गुलाबपुरा में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की रणनीति और द कश्मीर फाइल्स फिल्म समेत कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी....

Dheeraj Gurjar Bhilwara Visit
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी

भीलवाड़ा. राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष आज भीलवाड़ा पहुंचे. जहां ईटीवी भारत से खास बातचीत में धीरज गुर्जर ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रयास किए जाएंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर (Rajasthan Seed Corporation Chairman on UP Politics) गुर्जर ने कहा कि यूपी में सारे वोट सत्ता बनाने व सत्ता गिराने के लिए पड़े थे. ऐसे में वहां किसी पार्टी के बीच ज्यादा विकल्प नहीं रहा, लेकिन हमने जो यूपी में लड़ाई शुरू की है वह जारी रहेगी.

वहीं, द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर गुर्जर ने कहा कि सिनेमा को सिनेमा की तरह (Congress National Secretary on The Kashmir Files Movie) देखना चाहिए. उस समय केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार थी. फिल्म में अधूरा सच दिखाया गया है और अधूरा सच भी झूठ के समान होता है. मैं इस फिल्म को फिल्म की दृष्टि से देखता रहूंगा. वहीं, किसानों को किस तरह उन्नत बीज मिले, इस सवाल पर गुर्जर ने कहा कि बीज निगम के तीन काम हैं. किस तरह किसान को आधारभूत बीज दिया जाय, किसानों को अच्छा बीज दिया जाए और उसका उत्पादन बढ़ाया जाए. इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.

क्या कहा धीरज गुर्जर ने...

हमारे द्वारा उन्नत किस्म का उन्नत बीज तैयार कर राजस्थान के किसानों को कम कीमत पर दिए जाने की योजना बनाई जा रही है. हमारा यह टारगेट रहेगा कि राजस्थान में अब तक जो बीज मिलता या उससे ज्यादा मात्रा में हम टारगेट लेकर सरकार से बीज देंगे. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट में घोषणा की कि किसानों को नि:शुल्क चारा व बाजरे का बीज देंगे. बीज निगम की ओर से राजस्थान के किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता व आत्मनिर्भरता बढ़े, उसके लिए मैंने हाल ही में विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली है और कृषि विभाग से तालमेल करके अधिकारी व मंत्री को साथ लेकर बीज निगम के माध्यम से राजस्थान के किसान की दशा व दिशा बदलने का काम किया जाएगा.

किसान की उपज के बाद लेट समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि कई मामले में राज्य सरकार भारत सरकार पर निर्भर रहती है. वहां से सब्सिडी मिलती है. केंद्र सरकार की नियम से आगे हम नहीं जा सकते हैं. लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पहली बार अलग से कृषि बजट पेश किया है, जिससे किसान की जीवन शैली में परिवर्तन होगा और उस काम को हम करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस के साथी किसान की सेवा में जुट गए हैं. गुर्जर ने कांग्रेस, किसान, कारीगर और कामगर की एक राशि बताई है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राजस्थान की जनता का भला करने का काम करेंगे.

पढ़ें : राज भवनों का घेराव करके मोदी के कानों में अंबानी-अडानी नाम की फंसी रूई निकालने की कर रहे मांग: धीरज गुर्जर

उत्तर प्रदेश की चुनाव से पहले आप सरकार बनाने का दावा करते थे, लेकिन कांग्रेस को मात्र 2 सीट मिली, ऐसा क्या कारण रहा ? इस सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी (Rajasthan Seed Corporation Chairman on UP Politics) धीरज गुर्जर ने कहा कि पिछले 30 वर्ष से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन नहीं था. हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी थी कि पिछले 25 वर्ष से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 403 विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ा, उन सभी 403 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारकर चुनाव लड़वाया. चुनाव के अंतिम दौर में उत्तर प्रदेश में चुनाव हिंदू-मुस्लिम हो गया.

वहां दो पार्टियों सपा व भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला हो गया. उत्तर प्रदेश में सारे वोट सत्ता बनाने व सत्ता गिराने को लेकर पड़े. ऐसे समय में किसी पार्टी के बीच ज्यादा विकल्प नहीं था, लेकिन हमने जो वहां लड़ाई शुरू की वो जारी रखेंगे. हमने वहां लड़की हूं लड़ सकती हूं, युवाओं की भर्ती सहित कई मुद्दों पर हमारी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी के माध्यम से जो संदेश दिया है, उससे वहां कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है. कांग्रेस पार्टी हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने के लिए नहीं, बल्कि देश में मुद्दा आधारित राजनीति करने में विश्वास रखती है. हमें चुनाव में पराजय मिल सकती है, लेकिन हमारे हौसले कम नहीं हुए हैं. हम वहां और ताकत से चुनाव मैदान में उतरेंगे व वर्ष 2024 चुनाव में यूपी में काम करके दिखाएंगे.

पढ़ें : Section 144 in Kota : 'द कश्मीर फाइल्स' का सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग पर कोई रोक नहीं - जिला प्रशासन

प्रियंका गांधी यूपी में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देती हैं, लेकिन राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में जो बयान दिया उस सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि इस बयान के बारे में शांति धारीवाल ने माफी मांगी है. कई बार जुबान फिसल जाती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी बयान दिए, उन्होंने भी माफी मांगी है. जब व्यक्ति अपनी गलती को गलती मान ले, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता है. हमें इन चीजों को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' पर कांग्रेस के नेताओं के बयान आ रहे हैं. आपका क्या बयान है. इस पर गुर्जर ने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के अंदर जो तथ्य दिखाए गए हैं कि कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ है, उस मामले में लोगों के अलग-अलग राय आ रही है.

मैं यह मानता हूं कि सिनेमा को सिनेमा की तरह देखना चाहिए. यह काल्पनिकता का मामला है, संसार की सच्ची घटना तो है नहीं, फील्म के बाद में लोगों की जो जनभावना है, उस जनभावना का हमें सम्मान करना चाहिए. फिल्म में कुछ तथ्य नहीं बताए गए कि जब कश्मीर से पलायन हुआ था तब केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी और भाजपा का समर्थन था. ऐसे में उस फिल्म में अधूरा सच दिखाया गया. अधूरा सच भी झूठ के समान होता है. मै इस फिल्म को फिल्म की दृष्टि से देखता रहूंगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह है, क्या प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी ? इस सवाल को धीरज हंसते हुऐ टाल गए.

पढ़ें : Dheeraj Gurjar Power Politics : पदभार ग्रहण पर समर्थकों की भीड़, गुर्जर बोले- ऐसा बीज रोपुंगा....2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.