ETV Bharat / city

ट्रक और कार की मामूली भिड़ंत में खूब हुई फाइटिंग, मौके पर तैनात करने पड़े RAC जवान

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:11 PM IST

भरतपुर कार और ट्रक चालक में विवाद Bharatpur news

भरतपुर में एक कार और ट्रक की शुक्रवार को मामूली सी भिड़ंत हो गई. जिसके बाद कार में सवार व्यक्तियों और ट्रक चालक की हाथापाई हो गई. वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर आरएसी के जवानों को तैनात करना पड़ा.

भरतपुर. जिले के अटलबंद इलाके में एक कार और ट्रक की मामूली सी भिड़ंत हो गई. जिसके बाद कार में सवार व्यक्तियों और ट्रक चालक की हाथापाई हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोग भी इस लड़ाई में शामिल हो गए. वहीं माहौल खराब होने की वजह से मौके पर आरएसी के जवानों को तैनात किया गया.

ट्रक ड्राइवर और कार सवार व्यक्तियों में मारपीट

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ट्रक अटलबंद माल लेकर पहुंचा. जहां ट्रक के खाली होने के बाद चालक ट्रक को बैक कर रहा था. तभी ट्रक एक कार से टकरा गया. जिसके बाद कार सवार युवकों ने ट्रक चालक से अपने नुकसान की मांग की, तो ट्रक चालक और कार में सवार दोनों युवकों की कहासुनी होने लगी.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर: महिला से मारपीट करने वाला वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

वहीं इतने में कुछ स्थानीय मामले को शांत करना आए थे, लेकिन स्थानीय लोग भी कार सवार युवकों से भिड़ गए और उनकी जमकर पिटाई कर डाली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए इलाके में आरएसी के जवानो को तैनात किया गया, ताकि दुबारा अटलबंद इलाके में हंगामा न हो सके.

Intro:भरतपुर-22-11-2019
एंकर- आज भरतपुर के अटलबंद इलाके में एक कार और ट्रक की मामूली सी भिड़ंत हो गई... जिसके बाद कार में सवार व्यक्तियों और ट्रक चालक की हाथापाई हो गई और वो हाथापाई इतनी बाद गई की स्थानीय लोग भी इस लड़ाई में कूद पड़े और माहौल ख़राब होने की वजह से मौके पर आरएसी के जवानों को तैनात किया गया...
मिली जानकारी के मुताबिक आज ट्रक अटलबंद माल लेकर पहुँचा.. ट्रक खाली होने के बाद ट्रक चालक ट्रक को बैक कर रहा था... तभी ट्रक एक गाड़ी से टकरा गया.. जब गाड़ी सवार युवकों ने ट्रक चालक से अपने नुकसान की मांग की तो ट्रक चालक और गाड़ी में सवार दोनों युवकों की कहासुनी होने लगी... इतने में कुछ स्थानीय मामले को निबटाने के लिए बीच मे आये... इतने में स्थानीय लोग गाड़ी में सवार युवकों से भिड़ गए.. और उनकी जमकर पिटाई कर डाली.. गाड़ी में सवार युवकों को बचाने के लिए एक युवक बीच मे आया तो स्थानीय लोगो ने उसकी भी पिटाई कर डाली...
वही मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया... लेकिन इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए इलाके में आरएसी के जवानो को तैनात किया गया... ताकि दुबारा अतलबन्द इलाके में हंगामा न हो सके...
बाईट- हरिनारायण, थानाधिकारी
Body:ट्रक ड्राइवर और कार सवार व्यक्तियों में मारपीट, माहौल ख़राब होने के बाद इलाके में लगवानी पड़ी आरएसी...Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.