ETV Bharat / state

अलवर में बदमाशों ने दुकानदार पर किया हमला, नकदी लूटकर हुए फरार - MISCREANTS ATTACKED SHOPKEEPER

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 12:57 PM IST

Updated : May 16, 2024, 2:07 PM IST

अलवर शहर में बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना बुधवार रात उस समय हुई जब दुकानदार अपने भाई के साथ दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान कुछ नकाबपोश बदमाश आए और दोनों भाइयों की पिटाई कर नकदी लेकर फरार हो गए.

Miscreants attacked shopkeeper in Alwar, looted cash and fled
अलवर में बदमाशों ने दुकानदार पर किया हमला, नगदी लूटकर हुए फरार (photo etv bharat alwar)

अलवर में बदमाशों ने दुकानदार पर किया हमला (video etv bharat alwar)

अलवर. शहर के केडलगंज मार्केट में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार पर डंडों व सरियों से हमला कर उसे घायल कर दिया. बदमाश दुकान के गल्ले में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए. उन्होंने दुकानदार पर चाकू से भी हमला किया. इससे उसकी उंगली कट गई. दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए. बाद में बदमाश भीड़ देखकर मौके से फरार हो गए. हालांकि, एक बदमाश को दुकानदारों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

कोतवाली थाने के एसएचओ नरेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मैं और मेरा भाई बुधवार देर रात दुकान में हिसाब कर रहे थे. उसी समय करीब 6 बदमाश केडलगंज स्थित दुकान पर मुंह पर कपड़ा लगाकर अंदर घुसे. बदमाशों ने आते ही मेरे व छोटे भाई के साथ लाठी, डंडा व सरिया से मारपीट शुरू कर दी. एक युवक ने चाकू निकालकर हम दोनों पर हमला कर दिया. इससे भाई की उंगली कट गई. हाथापाई में हुए शोर से आसपास के पड़ोसी दुकानदार आ गए, जिन्हें देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए. एक बदमाश को दुकानदारों ने पकड़ लिया. इस दौरान बदमाश गल्ले में रखी नकदी समेट कर ले गए. बदमाश हिसाब लगाने से पहले ही आकर गल्ला लूट ले गए,जिससे लूट की सही राशि की जानकारी नहीं मिल सकी. इधर घटना की सूचना शहर कोतवाली में दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. जहां दुकानदारों द्वारा पकड़े गए एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही घायल अवस्था में छोटे भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें: पति के साथ सो रही बुजुर्ग महिला से लूट, कान से सोने के टॉप्स तोड़कर फरार हुए बदमाश

पीड़ित दुकानदार रुप्पी ने बताया कि बदमाशों ने आते ही लाठी, डंडों वे सरियों से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. इससे मेरे पूरे शरीर में चोट आई है. पीड़ित दुकानदार की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कोतवाली थाने के एसएचओ शर्मा ने बताया कि दुकान के गल्ले से निकली गई राशि के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. दुकानदारों के हिसाब लगाने से पहले ही गल्ले से बदमाशों ने कैश चुरा लिया. इस घटना में एक नाबालिग को पकड़ा गया, जिसे निरुद्ध किया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की जांच जारी है.

Last Updated : May 16, 2024, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.