ETV Bharat / state

बाड़मेर: महिला से मारपीट करने वाला वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:18 PM IST

बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस की ओर से इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य की तलाश जारी है.

barmer news, बाड़मेर की खबर

बाड़मेर. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोदावास खुर्द गांव में दिनदहाड़े एक महिला की खेत में बेरहमी से पिटाई कर दी गई. इस पूरे घटनाक्रम को पास खड़े किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया. जैसे ही आरोपी को इस बात का पता चला वो वहां से भाग निकला. इस मामले में महिला की ओर से शिकायत देने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आखिरकार जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इस पूरे मामले में सीएमओ ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी तब जाकर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

महिला से मारपीट करने वाला वीडियो हुआ वायरल

पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर बताया कि बुधवार को वह अपने खेत में खड़ी थी, तभी उसके जेठ की पुत्री पशु लेकर खेत में जाने लगी. इस पर जब उसने मना किया तो उसने गाली गलौज करनी शुरू कर दी. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुला दिया और उन्होंने एकजुट होकर उसके साथ मारपीट की. फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- बाड़मेरः अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौके पर ही मौत

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों को बी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार महिला के साथ मारपीट का 1 मिनट 41 सेकंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा हैं. इसके बाद वीडियो बनाए जाने का पता चलने पर वह वहां से भाग निकलता है.

Intro:बाड़मेर

वायरल वीडियो में महिला के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोदावास खुर्द गांव में दिनदहाड़े एक महिला की खेत में जबरदस्त तरीके से पिटाई की गई और सबसे बड़ी बात है इस पूरे घटनाक्रम को पास खड़े किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर दिया महिला की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की आखिर जो वीडियो वायरल हुआ तो इस पूरे मामले में सीएमओ ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी तो पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है


Body:कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोदावास खुर्द निवासी महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार को वह अपने खेत में खड़ी थी तभी उसके जेठ के पुत्री पशु लेकर खेत में जाने लगी इस पर उसने मना किया तो उसने गाली गलौज की इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को बुला दिया और उन्होंने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


Conclusion:कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक किन सिंह भाटी ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया जाएगा आपको बता दें एक महिला के साथ मारपीट का 1 मिनट 41 सेकंड का वीडियो सामने आया है इसमें आरोपी उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं इसके बाद उन्हें वीडियो बनाए जाने का पता चलने पर वह वहां से भाग जाते हैं वही वो वीडियो वायरल है

बाईट - खीवसिंह भाटी, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.