ETV Bharat / city

BEHROR JAIL BREAK CASE: कुख्यात बदमाश पपला को कड़ी सुरक्षा में लाया गया बहरोड़, सोमवार को कोर्ट में नहीं किया जाएगा पेश

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:17 PM IST

Gangster Papla, Alwar news
कुख्यात बदमाश पपला को कड़ी सुरक्षा में लाया गया बहरोड़

बहरोड़ हवालात कांड के मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ लेकर आई है. सोमवार को पपला को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा.

बहरोड.(अलवर) बहरोड़ हवालात कांड के मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ के जेनपुरबास गांव लेकर आई है. पुलिस पूछताछ में पपला ने हथियार छुपाने की बात कबूल करने के बाद हरियाणा पुलिस पपला को शिनाख्त कराने जेनपुरबास गांव लेकर आई है.

पुलिस पूछताछ में पपला की ओर से बताई गई जगह की तलाशी ली गई. जिसके बाद जेनपुरबास गांव में शिनाख्त परेड कराने के बाद हरियाणा पुलिस पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने लेकर आई है. जहां पर हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बहरोड़ पुलिस से संपर्क किया ओर पूरे मामले में अधिकारियों में वार्ता हुई.

कुख्यात बदमाश पपला को कड़ी सुरक्षा में लाया गया बहरोड़

पढ़ें. व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

5 सितंबर 2019 को बहरोड़ पुलिस ने पपला को करीब 32 लाख की राशि के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन अगली सुबह 6 सितंबर को पपला के साथी बहरोड़ पुलिस थाने में फायरिंग कर पपला को छुड़ाकर ले गए थे. इस घटना के बाद पूरी बहरोड़ थाना पुलिस को लाइन हाजिर किया गया था. जबकि मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था.

सोमवार को कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को कोर्ट में नहीं किया जाएगा पेश

बहरोड़ जेल ब्रेक कांड के आरोपी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को सोमवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश होने वाली थी लेकिन पपला के हरियाणा पुलिस की रिमांड पर होने के कारण उसको सोमवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा.

हरियाणा पुलिस की रिमांड पर चल रहे कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर में पुलिस पूछताछ में बहरोड़ के जेनपुरबास में हथियार छुपाने की बात कबूली थी. जिसके बाद पपला गुर्जर को हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ के जेनपुरबास गांव लेकर पहुंची थी. जहां पर परेड शिनाख्त कराने के बाद पपला को हरियाणा पुलिस नारनोल ले गई. मीडिया से बात करते हुए बहरोड़ थाने के एएसआई देवपाल ने बताया कि रविवार की शाम को पपला की ओर से हरियाणा पुलिस को बताया गया कि उसने बहरोड़ के जेनपुरबास गांव में हथियार छुपा रखे है. जिसपर हरियाणा पुलिस पपला को लेकर बहरोड़ आई थी. हालांकि हथियारों की बरामदगी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

BEHROR JAIL BREAK CASE: कुख्यात बदमाश पपला को कड़ी सुरक्षा में लाया गया बहरोड़

वहीं सोमवार को पपला को बहरोड़ कोर्ट में पेशी पर लाने के सवाल पर एएसआई ने बताया कि पपला को सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. क्योंकि की हरियाणा पुलिस ने पपला को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर ले रखा है. इसलिए उसको अभी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता.

पिछली चार पेशियों में पपला को सुरक्षा का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं किया गया था. जबकि हरियाणा पुलिस 15 दिन पहले पपला गुर्जर को अजमेर जेल से हरियाणा के नारनोल जेल लेकर आई थी. हरियाणा में पपला पर हत्या, डकैती सहित धमकी के कई मामले दर्ज हैं.

Last Updated :Oct 10, 2021, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.