ETV Bharat / city

अलवर में 'लव जिहाद' का मामला...राजपूत सेवा समिति ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:29 PM IST

Love jihad latest news,  Love jihad case in Alwar
राजपूत सेवा समिति ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

अलवर में 'लव जिहाद' का एक मामला सामने आया है. इसके विरोध में राजपूत समाज सेवा समिति ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. समिति के लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इस संबंध में प्रदर्शन किया जाएगा.

अलवर. लव जिहाद के मुद्दे पर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे को घेरने में लगे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जिहाद पर कानून बना दिया है. ऐसे में राजस्थान सरकार पर कई आरोप लग रहे हैं. इन सबके बीच अलवर में लव जिहाद की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.

अलवर में लव जिहाद का मामला

अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. श्री राजपूत समाज सेवा समिति की तरफ से इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया. ज्ञापने में कहा गया कि उनके समाज के एक सदस्य की पुत्री को एक जाति विशेष का लड़का भगा कर ले गया. उस युवक ने अपना नाम बदलकर राहुल चौधरी रखा और युवती के साथ दोस्ती की.

पढ़ें- टेंट की दरी चुरा रहे व्यक्ति को टोका तो कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद युवती को बहला-फुसलाकर घर से पैसे और जेवरात मंगवाए और लेकर फरार हो गया. राजपूत समाज के लोगों ने बताया कि युवती को अभी हरियाणा में रखा गया है. इस घटना को 1 महीने 15 दिन बीत चुके हैं. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन लंबे समय तक पुलिस पीड़ित को परेशान करती रही. 15 दिनों बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इस संबंध में प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि अलवर में लव जिहाद का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी रामगढ़ और जिले के विभिन्न हिस्सों में कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर बार पुलिस मामलों को दबा देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.