ETV Bharat / city

अलवर में बदमाशों का आतंक, हथियार के बल पर महिलाओं को बंधक बनाकर लूटा

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 8:39 PM IST

अलवर में हथियार के बल पर घर में महिलाओं को बंधक बनाकर लूटा

अलवर में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दो दिनों में अलवर में पांच चेन लूट की घटनाएं हो चुकी है. यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. हथियारबंद बदमाशों ने शहर के पुराना मोहल्ला मीणा पाड़ी के एक घर में दो महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश घर में मिठाई देने के बहाने आए थे.

अलवर. शहर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है. अलवर जिले में हर साल 18 हजार के आसपास मामले दर्ज होते हैं. जबकि पूरे प्रदेश में करीब 16 से 17 हजार एफआईआर दर्ज होती है. ऐसे में साफ है कि अलवर में क्राइम दिनों दिन बढ़ रहा है. यह सिलसिला लगातार जारी है. 2 दिनों में अलवर में चैन लूट की 5 घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई. तो वहीं सोमवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

वारदात दोपहर करीब 3 बजे की है. जहां शहर के पुराने मोहल्ले मीणा पाड़ी में रहने वाले सुरेश अग्रवाल के घर मिठाई देने के बहाने से आए दो हथियारबंद बदमाशों ने मंजू अग्रवाल और उनकी बहू राशि अग्रवाल को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.बदमाश घर में रखे जेवरात व सोने की चेन, रुपए सहित सामान लेकर फरार हो गए. बदमाशों का विरोध करने पर उन्होंने महिलाओं को जमकर पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाश हथियार दिखाकर बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

अलवर में हथियार के बल पर घर में महिलाओं को बंधक बनाकर लूटा

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मंजू अग्रवाल, राशि अग्रवाल व उनकी बेटी को कमरे में बंद करके फरार हो गए. बदमाशों ने जिस मोहल्ले में इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया वो मोहल्ला बड़ा ही भीड़ बड़ा वाला है. वहां हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां तक घर के बाहर लोग बैठे रहते हैं. ऐसे में साफ है कि बदमाशों के अलवर में हौसले बुलंद हैं. इसलिए बदमाश ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पीड़ित ने अभी तक मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी है. लेकिन इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि कुछ समय से अलवर में बदमाश सक्रिय हुए हैं. इनके खिलाफ विशेष अभियान पुलिस की तरफ से किया जा रहा है.

मिठाई के डिब्बे में निकली मठरी
जिस मिठाई के डिब्बे को बदमाश लेकर आए थे. उस मिठाई के डिब्बे में मिठाई की जगह मठरी निकली. जांच पड़ताल में पता लगा कि बदमाश पास की एक दुकान से 20 रुपए की मठरी लेकर आए थे. उन्होंने दुकानदार से मठरी डिब्बे में पैक करने के लिए कहा था.

Intro:अलवर।
अलवर में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं। ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दो दिनों में अलवर में पांच चैन लूट की घटनाएं हो चुकी है। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। हथियारबंद बदमाशों ने शहर के पुराना मोहल्ला मीणा पहाड़ी के एक घर में दो महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश घर में मिठाई देने के बहाने आए थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


Body:अलवर शहर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है अलवर जिले में हर साल 18 हजार के आसपास मामले दर्ज होते हैं। जबकि पूरे प्रदेश में करीब 16 से 17 हजार एफआईआर दर्ज होती है। ऐसे में साफ है कि अलवर में क्राइम दिनों दिन बढ़ रहा है। यह सिलसिला लगातार जारी है। 2 दिनों में अलवर में चैन लूट की 5 घटनाएं हो चुकी हैं।

पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई। तो वहीं सोमवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास अलवर शहर के पुराने मोहल्ले मीणा पानी में रहने वाले सुरेश अग्रवाल के घर मिठाई देने के बहाने से आए दो हथियारबंद बदमाशों ने मंजू अग्रवाल व उनकी बहू राशि अग्रवाल को बंधक बनाकर लूट लिया।

बदमाश घर में रखे जेवरात व सोने की चेन पैसे सहित सामान लेकर फरार हो गए। बदमाशों का विरोध करने पर उन्होंने महिलाओं को जमकर पीटा एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाश हथियार दिखाकर बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे।


Conclusion:घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मंजू अग्रवाल, राशि अग्रवाल व उनकी बेटी को कमरे में बंद करके फरार हो गए। बदमाशों ने जिस मोहल्ले में इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया व मोहल्ला बड़ा ही भीड़ बड़ा वाला है। वहां हमेशा लोगों का आवागमन लगा रहता है व घर के बाहर लोग बैठे रहते हैं। ऐसे में साफ है कि बदमाशों के अलवर में हौसले बुलंद हैं। इसलिए बदमाश ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पीड़ित ने अभी तक मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि कुछ समय से अलवर में बदमाश सक्रिय हुए हैं। इनके खिलाफ विशेष अभियान पुलिस की तरफ से किया जा रहा है।

मिठाई के डिब्बे में निकली मठरी
जिस मिठाई के डिब्बे को बदमाश लेकर आए थे उस मिठाई के डिब्बे में मिठाई की जगह मठरी निकली जांच पड़ताल में पता लगा कि बदमाश फांसी के एक दुकान से 20 रुपए की मठरी लेकर आए थे। उन्होंने दुकानदार से मठरी डिब्बे में पैक करने के लिए कहा।

बाइट- मंजू अग्रवाल, पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.