ETV Bharat / city

Bjp Hunkar Rally In Alwar: भाजपा नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- सरकार कर रही तुष्टिकरण की राजनीति...2023 में देश होगा कांग्रेस मुक्त

author img

By

Published : May 5, 2022, 1:16 PM IST

Updated : May 5, 2022, 11:13 PM IST

Gyandev in Alwar Hunkar Rally
ये हिन्दू से Converted मुसलमान हमारे भाई

राजस्थान करौली, राजगढ़ फिर जोधपुर जिले में हुई घटनाओं समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा ने गुरुवार को हुंकार रैली (Bjp Hunkar Rally In Alwar) के जरिए गहलोत सरकार पर हमला बोला. भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. देश को 2023 में इससे मुक्त कर दिया जाएगा.

अलवर. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हुए हिंसा समेत कई मुद्दों पर गुरुवार को भाजपा नेताओं ने अलवर में हुंकार रैली (Bjp Hunkar Rally In Alwar) के जरिए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा, मदन दिलावर समेत कई नेताओं ने एक के बाद एक बोलते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा. भाजपा नेताओं ने सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहा कि 2023 में कांग्रेस को देश से मुक्त कर दिया जाएगा.

रैली में बोलते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि अलवर की रैली से प्रदेश के मुख्यमंत्री व दिल्ली में सोनिया गांधी की धड़कन बढ़ गई है. एक कवि का उदाहरण देते हुए उन्होंने मंत्री टीका राम जूली का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि इस सरकार का कोई धनी धोरी नहीं है. पूनिया ने मोदी सरकार के काम का बखान करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन के युद्ध में फंसे भारतीय तिरंगा लेकर वहां से निकले. भाजपा ने अटल सड़क, किसान क्रेडिट कार्ड दिया. पूनिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक गहलोत सरकार है जो 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला रही है. वहीं यूपी में योगी सरकार भष्टाचार के खिलाफ बुलडोजर चल रही है.

हुंकार रैली में बरसे राठौड़, पूनिया

पढ़ें- गहलोत के इस्तीफे की मांग पर 5 मई को अलवर में भाजपा का बड़ा प्रदर्शन, जयपुर में जारी किया आरोप पत्र...

उन्होंने कहा कि 40 माह से प्रदेश में कांग्रेस काम कर रही है. जाति के नाम पर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है व जमकर राजनीति हो रही है. देश में सबसे शांत प्रदेश राजस्थान था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. प्रदेश बदनाम हो रहा है. उन्होंने पीएफआई संस्थान पर भी निशाा साधते हुए कहा कि प्रदेश में पीएफआई अपने पैर पसार रही है. इसका जिम्मेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

अलवर क्राइम का गढ़ बना
पूनिया ने कहा कि अलवर क्राइम का गढ़ बना हुआ है. इसलिए भाजपा ने अपने हुकार रैली की शुरुआत यहीं से की है. प्रदेश के सिंह द्वारा अलवर की जनता ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. पूनिया ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान मालाखेड़ा में हुई कांग्रेस की सभा में राहुल गांधी ने युवाओं को झूठे सपने दिखाए और किसानों के कर्ज को माफ करने की बात कही. लेकिन आज तक न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और न ही युवाओं को रोजगार मिला. किसानों की जमीन नीलाम हो रही है. युवा रोजगार के लिए परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के इस कदर हालात खराब हैं कि हर कदम पर भ्रष्टाचारी अधिकारी मिल रहे हैं. यहां हर विभाग का मैन्यू कार्ड बना हुआ है.

पंक्चर वाले को सौंपा गया ज्ञापन

आरोप लगाया कि सभी विभागों में काम कराने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं और यह मैन्यू कार्ड सरकार देखरेख में बना है. सतीश पुनिया ने कहा कि सोनिया गांधी के पास अशोक गहलोत का इस्तीफा पड़ा हुआ है ऐसा वो कहते हैं. मैंने सोनिया गांधी से यह निवेदन किया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लो तो देश का भला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की जगह भाजपा आम लोगों को ज्ञापन देने का फैसला किया है.

पढ़ें- जितेंद्र सिंह और पायलट को भाजपा में आने की नसीहत...फिर बोले ज्ञानदेव- मुख्यमंत्री बनने का मोह छोड़ें वसुंधरा

राठौड़ बोले महात्मा गांधी की इच्छा पूरी कर रहे गहलोत
रैली के दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अलवर के पूर्व कलेक्टर ने खुद तो रिश्वत ली, साथ ही दूसरे कलेक्टर की भी जिम्मेदारी ली. 18 लाख किसानों ने नेशनल बैंक से लोन लिया था, अब उन किसानों की जमीन नीलम हो रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार का कोई धणी धोरी नहीं है. यहां जंगल राज है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कांग्रेस को समाप्त करने की बात कही थी. लेकिन उस समय कांग्रेस को समाप्त नहीं किया गया. अब महात्मा गांधी के अधूरे काम को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरा करने में लगे हैं.

दिलावर ने गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप
अलवर की हुंकार रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर ने सीएम अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने जोधपुर की घटना को लेकर भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. दिलावर ने कहा कि बाहर के लोगों को बुलाकर योजनाबद्ध रूप से घटना को अंजाम दिया गया. दिलावर ने आरोप लगाया कि जोधपुर में एक पक्ष की तरफ से हमला किया गया. 300 से ज्यादा लोगों ने मीडिया कर्मी व घटनास्थल की फोटो खींचने वाले लोगों के साथ जमकर मारपीट की. स्थानीय लोगों ने कहा 40 से 50 लोग तो स्थानीय थे. लेकिन अन्य लोग बाहर के थे. उनकी वेशभूषा व कदकाठी बिल्कुल अलग थी.

ये भी पढ़ें- देश कांग्रेस मुक्त हो रहा, अगले साल राजस्थान को भी मुक्त कर दिया जाएगा: ज्ञानदेव आहूजा

बालकनाथ बोले यह मुगलों की सरकार है
अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार नहीं यह मुगलों की सरकार है. इस सरकार ने केवल राजस्थान को बदनाम करने का काम किया है. सरकार की कार्यप्रणाली से राजस्थान बदनाम हुआ है. प्रदेश पूरे देश में कलंकित हो रहा है. देश में राजस्थान के खिलाफ नेगेटिव प्रतिक्रियाएं होने लगी है. इसका परिणाम राजस्थान के लोगों को झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के नेता विधायक व सांसदों को अपमानित होना पड़ रहा है. इसका बदला आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता को लेना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार व सरकार के सरकारी विभाग फतवे जारी कर रहे हैं. एक तरफ हिंदू समाज पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

हिंदू समाज के त्योहारों को नहीं मनाने दिया जाता व धारा 144 लगाई जाती है. दूसरी तरफ सरकार खुद रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित कर रही है. इन आयोजन पार्टियों में ऐसे लोग आते हैं जो हमले की घटनाओं में मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि अलवर के राजगढ़ में फिर से मंदिर बनाकर मूर्तियों को स्थापित किया जाए. अलवर की मूक बधिर बालिका के साथ हुई घटना हुकार रैली में चर्चा का विषय रही. सांसद ने घटना का जिक्र करते कहा कि सरकार ने जिस साजिश से इस पूरे मामले को दबाया है. इसका परिणाम सरकार व नेताओं अधिकारियों को भुगतना होगा. भगवान भी इनको माफ नहीं करेंगे.

भजनलाल ने लगाए कई आरोप
अलवर में भाजपा की हुंकार रैली के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला जल रहा है. लेकिन वो एक बार भी अपने जिले में नहीं गए. भजनलाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या लाचारी है कि वो अपने विधायकों से डरे हुए हैं. आरोप लगाया कि सभी विधायक अपने क्षेत्र के मुख्यमंत्री बने हुए हैं और खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे हैं.

पढ़ें. CM गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह को दी चुनौती, बोले- दम है तो करवाएं 7 राज्यों की हिंसा की जांच

हेमसिंह भड़ाना ने दिया विवादित बयान
पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि हुंकार रैली में सब लाठी लेकर आए है. उन्होंने सीएम का नाम लेते हुए विवादित बयान दिया. भड़ाना ने कहा कि अशोक गहलोत व सचिन पायलट की लड़ाई में किसान मजदूर व्यापारी सभी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गूंगे बहरों की सरकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चिंतन शिविर कर रही है. यह चिंतन शिविर नही है, केवल पैसे बटोरने का खेल है.

ज्ञानदेव आहूजा बोले जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून आएगा
हुंकार रैली के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के विरोधी नहीं है. मुसलमान हमारे भाई हैं. यह हिंदू से कन्वर्ट हुए मुसलमान हैं. इनको स्वाभिमान के साथ हिन्दू हो जाना चाहिए. आहूजा ने कहा कि जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण व सम्मान अधिकार कानून केंद्र सरकार लाएगी. देश में हालात खराब हो रहे हैं.

ड्रोन से रखी गई नजर: अलवर में भाजपा की कम्पनी बाग में हुंकार रैली हुई. इस दौरान पुलिस के सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रहे. सभास्थल और बाहर रोड पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और जाप्ता मौजूद रहा. सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात रही. सीसीटीवी और ड्राेन कैमरों से नजर रखी गई. छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहे. जयपुर रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक भी शहर का जायजा लेते रहे. रैली में आने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के जेल चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, भगतसिंह चौराहा, बिजलीघर चौराहा, नंगली चौराहा, अग्रसेन चौराहा, भवानी तोप चौराहा, कटीघाटी आदि जगह ट्रैफिक और आरएसी के जवान तैनात किए गए.

पंक्चर वाले को सौंपा ज्ञापन: इस दौरान कम्पनी बाग रोड पर जाम के हालात भी बने रहे. रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर 600 पुलिस के अधिकारी और जवान, दो आरएसी की कम्पनी और एक एसटीएफ की कंपनी तैनात किए गए थे. सतीश पुनिया ने पंक्चर वाले को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बजाय आम लोगों को सुपुर्द किया जाए. ताकि ये ज्ञापन आम जनता तक पहुंचाया जा सके.

Last Updated :May 5, 2022, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.