ETV Bharat / city

अलवर: भाजपा पर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:33 PM IST

alwar news, Congress protest, government crisis
भाजपा द्वारा राज्य सरकार को अस्थिर करने के विरोध मे कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलवर के शहीद स्मारक पर राज्य सरकार को भाजपा द्वारा अस्थिर करने की कोशिश के विरोध में धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर भाजपा पर संविधान की हत्या कर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को षड्यंत्र रचकर अस्थिर करने का भी आरोप लगाया.

अलवर. जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर राज्य सरकार को भाजपा के द्वारा अस्थिर करने की कोशिश के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है. कांग्रेसियों के द्वारा शहीद स्मारक पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर बैठ गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और भाजपा पर संविधान की हत्या कर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को षड्यंत्र रच कर अस्थिर करने का आरोप लगाया है.

भाजपा द्वारा राज्य सरकार को अस्थिर करने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए और भाजपा के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए. वहीं धरना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे, लेकिन इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती हुई दिखाई दी. कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हटाकर उनकी जगह भाजपा की सरकार बनाने की कोशिश का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: ACB ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जारी हो सकता है वारंट

उन्होंने कहा है कि भाजपा के द्वारा कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस की राज्य सरकार को हटाने का षड्यंत्र रचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन राजस्थान वीरों की भूमि है. यहां भाजपा की चाल और उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की सभी कोशिशों नाकाम कर दिया जाएगा और कांग्रेस की सरकार बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की है. वहीं राज्यपाल पर केंद्र सरकार द्वारा दबाव डाला जा रहा है, जिसकी वजह से राज्यपाल विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं और संविधान की हत्या की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.