ETV Bharat / city

अजमेर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता संपन्न

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 5:34 PM IST

Student Competition in Ajmer, अजमेर न्यूज

अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के कार्यालय परिसर में 24 सितंबर से चल रही विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई. प्रतियोगिता में विजेती रहे छात्र-छात्राओं को बोर्ड की ओर से पुरस्कृत किया गया.

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से तीन दिवसीय विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई है. प्रतियोगिता में 25 जिलों के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को बोर्ड की ओर से पुरस्कृत किया गया.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता संपन्न

पढ़ें- एसीबी ट्रैप मामले पर बोले बिधूड़ी...कहा- खाकी और सफेदपोश के बैगर ये काम संभव नहीं

बता दें कि विद्यार्थियों में सृजनात्मकता का विकास और उन्हें मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोर्ड हर वर्ष प्रतियोगिता आयोजित करवाता है. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होती है. पहले ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं इनमें प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर मौका दिया जाता है. जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है.

बोर्ड में जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से 10 माह तक छात्रवृत्ति भी दी जाती है. इसमें बोर्ड 12 लाख 37 हजार रुपए छात्रवृत्ति देता है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर निबंध, आशु भाषण, क्विज, चित्रकला और एकल गीत प्रतियोगिताएं होती हैं. इनमें प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए, द्वितीय को साढ़े सात हजार रुपए और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए सहित प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है.

Intro:अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के कार्यालय परिसर में मौजूद राजीव गांधी सभागार में 24 सितंबर से चल रही है विद्यार्थियों के राज्य स्तरीय सर्जनात्मक प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई है प्रतियोगिता में विजय रहे छात्र-छात्राओं को बोर्ड की ओर से पुरस्कृत किया गया।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 24 सितंबर से तीन दिवसीय विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता में 25 जिलों के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया बोर्ड में जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों में सृजनात्मकता का विकास एवं उन्हें मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हर वर्ष बोर्ड यह प्रतियोगिता आयोजित करवाता आया है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होती है। पहले ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होती है इनमें प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर मौका दिया जाता है। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है। गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से 10 माह तक छात्रवृत्ति भी दी जाती है। इसमें बोर्ड 12 लाख 37 हजार रुपए छात्रवृत्ति देता है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर निबंध आशु भाषण, क्विज, चित्रकला एवं एकल गीत प्रतियोगिताएं हुई है। इनमें प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए, तृतीय को साढे सात हजार रुपए एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है....
बाइक राजेंद्र गुप्ता उप निदेशक जनसंपर्क विभाग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान

कार्यक्रम में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी सहित बोर्ड के अधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।


Body:प्रियांक शर्मा अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.