ETV Bharat / state

एसीबी ट्रैप मामले पर बोले बिधूड़ी...कहा- खाकी और सफेदपोश के बैगर ये काम संभव नहीं

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:59 PM IST

एसीबी ट्रैप के मामले में एसपी को संदिग्ध पाया गया है. यह कहना है विधायक राजेंद्र बिधूड़ी का. बिधूड़ी ने मांग की है कि एसपी को भी बर्खास्त किया जाए. बिधूड़ी का कहना है कि उन्हें 50 लाख रिश्वत देने की कोशिश की गई थी. साथ ही विधायक ने कहा कि उन्हें सीधी धमकियां दी जा रही थीं.

राजेंद्र बिधूड़ी कांग्रेस विधायक, jaipur latest news, jaipur news, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, जयपुर खबर

जयपुर. प्रदेश में जिस तरह से डोडा पोस्त को निकालने के लिए बेगूं के एसएचओ को बेगूं के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने एसीबी में शिकायत करके ट्रैप करवाया है. उसके बाद से सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या राजस्थान में खाकी के साथ मिलकर स्मगलर लगातार इस तरीके से नशे का व्यापार कर रहे हैं.

एसीबी ट्रैप के मामले को लेकर बिधूड़ी का नया बयान

विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह आरोप लगाया है कि उस इलाके में डोडा चूरा के निस्तारण नहीं करके उसे स्मगलर्स के जरिये मिलीभगत करके पंजाब में भेजा जाता है. इसमें केवल एक पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि ऊपर तक के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं. बिधूड़ी ने कहा कि मुझे भी इस नेक्सेस में शामिल करने का प्रयास किया गया. लेकिन, मैं इस नेक्सस को पूरी तरीके से खत्म करना चाहता था, इसलिए एसीबी में शिकायत दी. साथ ही बिधूड़ी ने कहना है कि यह काम मिलीभगत से ही हो रहा है.

पढे़ें- गहलोत के लिए दिल्ली से मंगाया गया किराए पर दूसरा विमान, दोपहर 2 बजे हुए जयपुर से महाराष्ट्र के लिए रवाना

उन्होंने कहा कि डोडा चुरा के निस्तारीकरण में उन्हें कुल मिलाकर 35 लाख का प्रपोजल दिया गया था. साथ ही निस्तारण के बाद 50 लाख की बात हुई थी. बिधूड़ी ने कहा कि पूरा माल 8 करोड़ में निकाला जाना था. जिसमें 15 फिसदी के हिसाब से मुझे देने का प्रयास किया गया.

Intro:एसीबी ट्रैप के मामले में बोलें विधायक राजेंद्र बिधूड़ी एसपी की भी भूमिका इसमें संदिग्ध उन्हें भी किया जाए बर्खास्त , 5000000 रिश्वत देने की की गई थी मुझे कोशिश विधायक बोले मुझे मिल रही थी इस मुगलों से सीधी धमकियां


Body:राजस्थान में जिस तरह से डोडा पोस्ट को निकालने के लिए बेगू के एसएचओ को बेगू के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने एसीबी में शिकायत करके ट्रैप करवाया है उसके बाद से सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या राजस्थान में खाकी के साथ मिलकर स्मगलर लगातार इस तरीके से नशे का व्यापार कर रहे हैं आज विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह आरोप लगाया है कि उस इलाके में डोडा चूरा के निस्तारण नहीं करके उसे स्मगलरो के जरिये मिलीभगत करके पंजाब में भेजा जाता है और इसमें केवल एक पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि ऊपर तक के उच्च अधिकारी भी शामिल है बिधूड़ी ने कहा कि मुझे भी इस नेक्सेस में शामिल करने का प्रयास किया गया लेकिन मैं इस नेक्सस को पूरी तरीके से खत्म करना चाहता था इसलिए एसीबी में शिकायत दी बिधूड़ी ने कहा कि यह काम मिलीभगत से हो रहा है और इसमें मिले हुए हैं उन्होंने कहा कि डोडा चुरा के निस्तारीकरण मैं उन्हें कुल मिलाकर 3500000 का प्रपोजल दिया गया था और निस्तारण के बाद 5000000 की बात हुई थी सीआई ने उन्हें पूरे माल का 15% देने की बात कही विदूली ने कहा कि पूरा माल 8 करोड़ मैं निकाला जाना था जिसमें 15% के हिसाब से मुझे देने का प्रयास किया गया बिधूड़ी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिना एसपी की मदद के यह काम नहीं हो सकता है और तुरंत एसपी को बर्खास्त करके उसे घर बैठा देना चाहिए विधायक विदूली ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लगातार ड्रग्स के स्मगलर के ओर से धमकियां मिल रही थी क्योंकि इस पूरे मामले में करोड़ों का घोटाला होता है ऐसे में इस पूरे नेक्स्ट को खोलने में उनकी जान को भी खतरा है लेकिन वह इन से नहीं डरते
भाई राजेंद्र बिधूड़ी विधायक बेंगू


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.