ETV Bharat / city

RBSE: बोर्ड स्टूडेंट ने लिखित सैद्धांतिक परीक्षा देने में दिखाई कम रुचि, बहुत कम परीक्षार्थियों ने किया आवेदन

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 8:54 PM IST

RBSE board results, Ajmer news
RBSE की लिखित सैद्धांतिक परीक्षा

RBSE ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परीणाम (RBSE board results) से असंतुष्ट छात्रों को लिखित सैद्धांतिक परीक्षा देने का मौका दिया था. लिखित परीक्षा के लिए 10वीं से 53 और 12वीं से 40 स्टूडेंट ने ही आवेदन किया है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2021 के पंजीकृत नियमित परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर लिखित सैद्धांतिक परीक्षा देने का अवसर देने के संबंध में संस्थाप्रधानों के माध्यम से 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे.

बोर्ड को मिले आवेदन के अनुसार दसवीं के नियमित परीक्षार्थियों में से केवल 53 असंतुष्ट परीक्षार्थियों ने ही लिखित सिद्धांत परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है. इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 40 असंतुष्ट परीक्षार्थियों ने सैद्धांतिक परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है. 12 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य बोर्ड की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नियमित और संतुष्ट परीक्षार्थियों का बोर्ड ने पूर्व में घोषित परिणाम निरस्त कर दिया है. 12 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य बोर्ड की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नियमित और संतुष्ट परीक्षार्थियों का बोर्ड ने पूर्व में घोषित परिणाम निरस्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें. CBSE: बोर्ड Exam Result से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए 'कमेटी' का गठन, पॉलिसी के अनुरूप करेगी काम

बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा हुए परिणाम जारी हुए. 10वीं और 12वीं का परिणाम अब तक से सर्वाधिक रहा. कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं करवाई थी. परिणाम जारी करने के बाद भी बोर्ड ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया था कि यदि कोई अभ्यार्थी परिणाम से असंतुष्ट हैं तो वह लिखित सैद्धांतिक परीक्षा में आवेदन कर सकता है. हालांकि, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि लिखित सैद्धांतिक परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद उन परीक्षार्थियों का पूर्व में घोषित परिणाम निरस्त कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें. राजस्थान विश्वविद्यालय की चारों संघटक कॉलेजों में 9 अगस्त से शुरू होंगे दाखिले

बोर्ड के दसवीं (10th board result) के परिणाम में 96.38 फीसदी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन पास हुए है. जबकि 12वीं कक्षा में 98 फीसदी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं. बोर्ड का 10 का परिणाम 99.88 फीसदी और 12वीं में कला संकाय का 99.52 फीसदी, वाणिज्य संकाय का 99.73 फीसदी और विज्ञान संकाय का 99.52 फीसदी परिणाम रहा है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा में पंजीकृत नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम नए फार्मूले के अनुसार एसेसमेंट के आधार पर विद्यालयों से मंगवाया गया था.

यह होगी परीक्षाएं

बोर्ड की माध्यमिक उच्च माध्यमिक प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा, प्राइवेट, श्रेणी सुधार, अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, अतिरिक्त विषय में पंजीकृत परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं होंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन 12 अगस्त से होगा. यह परीक्षाएं जिला मुख्यालय पर ही आयोजित होगी. परीक्षा की समय सारणी बोर्ड ने पूर्व में ही घोषित कर दी है. परीक्षार्थी http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है.

Last Updated :Aug 5, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.