ETV Bharat / city

CBSE: बोर्ड Exam Result से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए 'कमेटी' का गठन, पॉलिसी के अनुरूप करेगी काम

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 6:17 PM IST

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों (CBSE board result) से संबंधित विवादों के निपटारा के लिए कमेटी (CBSE constituted committee) गठित की. जो विवादों पर एक पॉलिसी के तहत विचार करेगी.

CBSE, Kota news
कोटा सीबीएसई परीक्षा परिणाम कमेटी गठित विवाद

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा-परिणामों से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए कमेटी गठित की है. जिसमें वैकल्पिक विधि से तैयार किए गए 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों से संबंधित विभिन्न प्रकार के विवादों पर कमेटी एक निर्धारित पॉलिसी के तहत विचार करेगी. यह पॉलिसी 6 अगस्त को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा-परिणामों (CBSE board result) से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए कमेटी गठित की है. जिसमें वैकल्पिक विधि से तैयार किए गए बोर्ड के परीक्षा परिणामों से संबंधित विभिन्न प्रकार के विवादों पर कमेटी एक निर्धारित पॉलिसी के तहत विचार करेगी. यह पॉलिसी 6 अगस्त को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि वे नई पॉलिसी के आधार पर नियमानुसार परीक्षा परिणामों से संबंधित विवाद तय समय सीमा में बोर्ड को प्रेषित करें.

यह भी पढ़ें. राजस्थान के 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव की घोषणा

देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए सभी विद्यालयों को सूचित किया गया है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम विवादों से संबंधित पूर्व में भेजी गई सभी सूचनाएं जारी की गई पॉलिसी के अनुसार बोर्ड को अनिवार्य रूप से दुबारा भेजी जाए. अन्यथा उपरोक्त विवादों पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा परिणामों से संबंधित विवादों का निपटारा बोर्ड तय की हुई समय सीमा में कर देगा.

बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मार्किंग से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए एक राहत प्रदान की थी. जिसके तहत विद्यार्थियों को जिन विषयों में कम अंक लग रहे हैं, उसकी वे परीक्षा दे सकते हैं. जिससे उस में कोई सुधार कर सके तो वह कर ले. इसमें एक या दो विषयों से लेकर सभी विषयों तक की परीक्षा में दे सकते हैं. इसका निर्णय भी विद्यार्थी को खुद लेना है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.