ETV Bharat / city

राजस्थान के 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव की घोषणा

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 6:31 PM IST

राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के 6 जिलों में पंचायती समिति चुनाव की घोषणा कर दी है. चुनावी कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. कार्यक्रम के अनुसार तीन चरणों में चुनाव होंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग, state election commission
राज्य निर्वाचन आयोग

जयपुर. प्रदेश की शेष बची 12 जिलों की पंचायती समिति में से 6 जिलों में पंचायती समिति चुनाव की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दी है. चुनावी कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. कार्यक्रम के अनुसार तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 26 अगस्त को, दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त को और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2021 कार्यक्रम की घोषणा की है.

वार्डो एवं मतदान केन्द्रों का विवरण

6 जिलों के लिए घोषित किए गए चुनाव में 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख / उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान / उप प्रधानों के लिए आम चुनाव होना है. कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के लिए आयोग की ओर से अब प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1000 की गई है. पूर्व में एक मतदान बूथ पर सामान्यतः 1100 मतदाताओं की सीमा निर्धारित थी. प्रत्येक बूथ पर 1000 मतदाताओं की संख्या के अनुसार 6 जिलों में 10604 मतदान बूथ स्थापित किए जायेंगे.

इस तरह रहेगा कार्यक्रम

11 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है, जबकि नामांकन की जांच 17 अगस्त होगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक होगी.

चुनाव चिन्हों का आवंटन 18 अगस्त दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा. पहले चरण के लिए मतदान दलों का प्रस्थान 25 अगस्त को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए दलों का प्रस्थान 28 अगस्त को होगा. इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए दलों का प्रस्थान 31 अगस्त को होगा.

पहले चरण के लिए मतदान 26 अगस्त को सुबह 7.30 से 5.30 बजे तक, दूसरे चरण के लिए वोटिंग 29 अगस्त को सुबह 7.30 से 5.30 तक, जबकी तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर सुबह 7.30 से 5.30 बजे तक होगी. वहीं, जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को होगा, जबकि उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा.

EVM से मतदान

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनावों में ईवीएम का उपयोग किया जाएगा. आयोग की ओर से जिला स्तर पर ईवीएम की उपलब्धता और आवश्यकतानुसार अन्य जिले के स्थानान्तरण की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त उक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदान के लिए ईवीएम के आवंटन के लिए रेण्डमाइजेशन भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में चोरों के हौसले बुलंदः शोरूम से करोड़ों के मोबाइल चोरी, गल्ले से भी उड़ाए 8 लाख नकद

कोरोना की वैक्सीन जरूरी

जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन आम चुनाव में चुनाव कार्य / मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी हो. ऐसे में चुनाव कार्य या मतदान दल में नियोजित किए जाने वाले कार्मिकों को प्राथमिकता के आधार पर शिविर का आयोजन कर उनका टीकाकरण करने को कहा गया है.

आदर्श आचार संहिता

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ संबंधित जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेगें. आयोग की ओर से राज्य सरकार को आदर्श आचार संहिता की प्रभावी पालना के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

संबंधित पंचायती संस्थाओं में विभागों के विकास कार्य जिसके कार्यादेश आचार संहिता के प्रभाव में आने से पूर्व ही जारी किए जा चुके हैं, जो विकास कार्य पूर्व से ही चल रहे हैं. वे सभी आचार संहिता से प्रभावित नहीं होंगे.

नई स्कीम, नए विकास कार्य और नए कार्यादेश आचार संहिता के लागू होने के बाद पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे. चुनाव के लिए बड़ी मात्रा में कार्मिकों/अधिकारियों की आवश्यकता होगी. ऐसे में इन जिलों में समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानान्तरण और पदस्थापन पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा.

चुनाव की घोषणा से पूर्व जारी स्थानान्तरण आदेशों की अनुपालना में इन 6 जिलों में स्थानान्तरणाधीन कार्मिकों को रिक्त पद पर कार्यग्रहण करने की अनुमति होगी. लेकिन, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात इन जिलों से किसी कार्मिक को अपने पद से कार्यमुक्त होने की अनुमति नहीं होगी, भले ही उसका स्थानान्तरण चुनाव कार्यक्रम से पूर्व का ही क्यों न हो.

यह माना जा रहा है कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव कार्यक्रम के बाद में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं, क्योंकि जयपुर जिले में भी आचार संहिता लागू रहेगी.

Last Updated : Aug 5, 2021, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.