ETV Bharat / city

बजरी के ट्रकों से अवैध वसूली मामले में फरार थाना प्रभारी विजेंद्र गिल ने किया सरेंडर

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:39 PM IST

illegal recovery from gravel trucks, station in-charge Vijendra Gill surrenders, Ajmer ACB, अजमेर एसीबी न्यूज, बजरी के ट्रकों से अवैध वसूली मामला, थाना प्रभारी विजेंद्र गिल ने किया सरेंडर

बजरी से भरे डंपरों को गुजारने की एवज में अवैध वसूली के प्रकरण में फरार टोंक जिले के पीपलू के तत्कालीन थाना प्रभारी विजेंद्र गिल ने करीब 4 माह के बाद अजमेर एसीबी न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद अजमेर एसीबी चौकी ने विजेंद्र गिल को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर. बजरी से भरे डंपरों को गुजारने की एवज में अवैध वसूली प्रकरण में फरार पीपलू थाना प्रभारी विजेंद्र गिल ने करीब 4 महीने बाद अजमेर एसीबी न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. इस मामले की सूचना पर अजमेर एसीबी चौकी ने विजेंद्र गिल को गिरफ्तार किया. जिन्हें पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अजमेर एसीबी ने विजेंद्र गिल को किया गिरफ्तार

अजमेर एसीबी एएसपी सीपी शर्मा ने बताया कि 15 मई को परिवादी रामप्रसाद गुर्जर ने पीपलू थाना पुलिस पर बजरी के ट्रकों को गुजारने की एवज में प्रतिदिन 3 हजार की वसूली करने का आरोप लगाया था. इन आरोपों की जांच करने के बाद एसीबी ने इस मामले में कांस्टेबल कैलाश व दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 1 लाख 46 हजार बरामद किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में गहनता से पूछताछ की तो इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी विजेंद्र गिल के भी शामिल होने की भी जानकारी मिली. जिसकी सूचना मिलने पर विजेंद्र गिल मौके से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें : BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 घायल

इस दौरान एसीबी ने विजेंद्र गिल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवाए और विजेंद्र गिल अदालत के चक्कर काटते हुए जमानत याचिका के लिए हाईकोर्ट के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उन्हें सरेंडर होने को कहा गया. इस पर उन्होंने करीब 4 महीने बाद अजमेर एसीबी में सरेंडर कर दिया. एसीबी अब आरोपी थाना प्रभारी विजेंद्र गिल से भी पूछताछ करने में जुटी है. आखिर इस मामले में और कौन-कौन लिप्त है और इसके बाद एसीबी गिल को पूछताछ के बाद शनिवार को फिर से कोर्ट में पेश करेगी.

Intro:अजमेर/ बजरी के डंपर से अवैध वसूली प्रकरण में फरार तक पीपलू थाना प्रभारी विजेंद्र गिल ने 5 महीने बाद अजमेर ऐसी भी न्यायालय में सरेंडर कर दिया मामले की सूचना पर अजमेर एसीबी चौकी ने विजेंद्र गिल को गिरफ्तार किया है


जिन्हें पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा मामले की जानकारी देते हुए अजमेर ऐसी भी अतिरिक्त एसीबी अधीक्षक सी बी शर्मा ने बताया कि 15 मई को परिवादी रामप्रसाद गुर्जर ने पीपलू थाने पर बजरी के ट्रकों से 3 हजार की वसूली करने का आरोप लगाया था आरोप की जांच करने के बाद एसीबी ने इस मामले में कॉस्टेबल कैलाश व दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था



जिनके पास से 1 लाख 46 हजार बरामद किए गए थे पुलिस ने इस मामले में गहनता से पूछताछ की तो इस मामले में थाना प्रभारी विजेंद्र गिल के सम्मिलित होने की भी जानकारी मिली जिसकी सूचना पर विजेंद्र गिल मौके से फरार हो गए


इस दौरान एसीबी विजेंद्र गिल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवाएं और विजेंद्र गिल अदालत के चक्कर काटते हुए जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उन्हें सरेंडर होने को कहा जिस पर उन्होंने 5 महीने बाद अजमेर एसीबी में सरेंडर कर दिया


एसीबी अब आरोपी थाना प्रभारी विजेंद्र गिल से भी पूछताछ करने में जुटी है आखिर इस मामले में और कौन-कौन लिप्त है और इसके बाद एसीपी गिल को पूछताछ के बाद शनिवार को फिर से न्यायालय में एक बार पेश करेगी


बाईट-सीबी शर्मा एसीबी अधीक्षक


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.