ETV Bharat / bharat

Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana: सीएम गहलोत ने 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए 60 करोड़ रुपए, पीएम मोदी को बताया घमंडी

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 4:55 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 14 लाख परिवारों के खातों में 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. सीएम ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को इसका लाभ (CM Gehlot transferred Rs 60 crore) दिया.

Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana
Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. प्रदेश में अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रदेश के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन के जरिए सब्सिडी ट्रांसफर की. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. साथ ही सीएम ने सभी जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया.

सोशल सिक्योरिटी कानून लागू हो : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में सोशल सिक्योरिटी कानून को लागू करने की जरूरत है. इसके लिए पीएम मोदी से लगातार मांग की जा रही है, ताकि देश में सोशल सिक्योरिटी कानून लागू हो जाए. लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते इस मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है. आज इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के पात्र उपभोक्ताओं के खातों में सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर किए गए. प्रदेश में 1 अप्रैल से ये 500 रुपए में गैस सिलेंडर की योजना लागू हो चुकी है. जिसने भी एक अप्रैल के बाद गैस बुक करवाई है, उसके खाते में सब्सिडी की राशि पहुंची है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रैल माह में रिफिल बुक कराया है. इनमें से महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में 60 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में ट्रांसफर किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत ने बटन दबाकर 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में हस्तांतरित की सब्सिडी, 76 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

महंगाई राहत कैंप में उत्साह : मुख्यमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अभी हाल ही में अजमेर आए थे, लेकिन उन्होंने इआरसीपी की घोषणा पर एक शब्द नहीं कहा. हम लगातार उनसे मांग करते आ रहे हैं कि इआरसीपी पर वह अपना पक्ष रखें. गहलोत ने कहा कि पीएम हमारी योजनाओं को रेवड़िया बताते हैं. कहते हैं कि इस तरह की योजनाओं से देश दिवालिया हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी सोशल सिक्योरिटी देने की योजनाओं का वित्तीय प्रबंधन मजबूत है. गहलोत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी यह बड़े मुद्दे हैं. इसको लेकर प्रदेश की जनता राहत चाहती है. हमारी सरकार उसी दिशा में काम कर रही है. हमें जनता ने आशीर्वाद दिया, इसलिए हमने बचत राहत और बढ़त की थीम पर अपना बजट पेश किया और उसी दिशा में काम कर रहे हैं.

पीएम जिद्दी हैं, लोकतंत्र में घमंड नहीं चलता : मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिद्दी हैं. अपनी जिद को पूरा करने के लिए वो आम जनता के नुकसान तक की परवाह नहीं करते हैं. खैर, लोकतंत्र में घमंड नहीं चलता है. कर्नाटक और हिमाचल में इसी घमंड के चलते उनकी सरकार चली गई. गहलोत ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिद्दी नहीं छोड़ेंगे तब तक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं हो सकती हैं. जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार के पास कोई बहाना नहीं होना चाहिए. यह पब्लिक का पैसा है, टैक्स का पैसा है, इसे वित्तीय प्रबंधन के हिसाब से खर्च करना चाहिए. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के जिद के कारण ही ओपीएस लागू नहीं हो पा रहा है. जनता ने 2 राज्यों के चुनाव में उनके इस घमंड को उतार दिया है और आगे भी चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में अब जनता ही उन्हें जवाब देगी. लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है.

लाभार्थियों से किया संवाद : मुख्यमंत्री गहलोत ने लाभार्थी उत्सव के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं से भी संवाद किया. गहलोत ने एक-एक कर लाभार्थियों से योजनाओं की जानकारी के साथ ही उससे मिलने वाले फायदों को लेकर चर्चा की. सीएम ने लाभार्थियों से महंगाई राहत कैंप के जरिए ली गई सुविधाओं और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में बात की गई. कार्यक्रम में महंगाई राहत कैंपों और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित लघु वीडियो फिल्म भी दिखाई गई.

डोटासरा बोले- 500 रुपये के सिलेंडर से डरी मोदी सरकार, नहीं दे रही डाटा : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मानें तो केंद्र सरकार के राज्य सरकार को सपोर्ट और कॉपरेट नहीं करने के चलते राजस्थान की जनता और सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को 500 रुपये में दिए जा रहे सिलेंडर से तकलीफ है, जबकि हमने कभी केंद्र की उज्जवला योजना की बुराई नहीं की. कांग्रेस पार्टी की केवल यही मांग थी कि जो सिलेंडर महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत दिए जा रहे हैं, उन्हें केंद्र सरकार सस्ता करे. अब जब केंद्र सरकार यह नहीं कर रही तो राजस्थान जनता के लिए 500 रुपए में सिलेंडर देना शुरू किया है, वह भी केंद्र सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

Last Updated :Jun 5, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.