ETV Bharat / bharat

India Forest Survey Report 2021 में शीर्ष पर एमपी, आंध्र-तेलंगाना में बढ़ा वन क्षेत्र

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:44 PM IST

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज फॉरेस्ट सर्वे रिपोर्ट-2021 (India Forest Survey report 2021) जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो साल में 2261 स्क्वायर किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ा (india increase of total forest and tree cover) है. रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में वन क्षेत्र सबसे अधिक (MP largest forest cover in india) है. वन क्षेत्र बढ़ने के मामले में आंध्र प्रदेश सबसे आगे रहा है. आंध्र में गत दो वर्षों में 647 स्क्वायर किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ा है. दूसरे और तीसरे नंबर पर तेलंगाना और ओडिशा हैं.

IFSR
IFSR

नई दिल्ली : नवीनतम भारत वन सर्वेक्षण रिपोर्ट में पिछले दो वर्षों में देश में कुल वन और वृक्ष आवरण में उल्लेखनीय बढ़त देखी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक गत दो साल में भारत में 2,261 वर्ग किमी वन क्षेत्र बढ़ा है. फॉरेस्ट सर्वे रिपोर्ट 2021 के मुताबिक भारत के भूभाग पर वनावरण में 1,540 वर्ग किमी और वृक्षों के आच्छादन में 721 वर्ग किमी की वृद्धि देखी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 80.9 मिलियन हेक्टेयर भूभाग वन और वृक्ष से आच्छादित है. यह देश के भौगोलिक क्षेत्रफल का 24.62 प्रतिशत है.

  • At the event to launch the Forest Survey Report, underlined that the focus of the govt under the leadership of PM Shri @narendramodi ji is not to just conserve the forest quantitatively but to also qualitatively enrich it. pic.twitter.com/dvdkE4FEun

    — Bhupender Yadav (@byadavbjp) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक जंगल बढ़ा
रिपोर्ट के अनुसार, जिन तीन राज्यों में वन आवरण में सबसे अधिक वृद्धि (Maximum increase in forest cover) हुई है, इनमें पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश है. आंध्र में 647 वर्ग किमी वन आवरण बढ़ा है. फॉरेस्ट सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 632 वर्ग किमी वन आवरण बढ़ने के साथ तेलंगाना दूसरे, जबकि ओडिशा तीसरे नंबर पर है. ओडिशा में वन आच्छादित भूभाग गत दो साल में 537 वर्ग किमी बढ़ा है.

यह भी पढ़ें- इनसाइक्लोपीडिया ऑफ फॉरेस्ट नाम से मशहूर तुलसी 35 वर्षों से लगा रही हैं पौधे

पूर्वोत्तर में उल्लेखनीय वन क्षेत्र
क्षेत्रफल के हिसाब से मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र हैं. वन कवर प्रतिशत के मामले में कुल भौगोलिक क्षेत्र पैमाने पर शीर्ष पांच राज्य पूर्वोत्तर भारत के हैं. इसके मुताबिक मिजोरम में 84.53 %, अरुणाचल प्रदेश में 79.33 %, मेघालय में 76.00 %, मणिपुर में 74.34 % और नगालैंड का 73.90 % भूभाग वन से आच्छादित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.