ETV Bharat / bharat

सांसद किरोड़ी लाल ने फहराया मीणा समाज का झंडा, जानिए क्या है सियासी विवाद

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 6:23 PM IST

जयपुर में पुलिस सुरक्षा को भेदते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर मीणा समाज का ध्वजा फहराया. साथ ही किले को संरक्षित स्मारक घोषित करने की मांग की. वहीं, पुलिस सांसद मीणा को विद्याधर नगर थाने लेकर पहुंची है.

पुलिस
पुलिस

जयपुर : आमागढ़ किले में पिछले दिनों भगवा ध्वजा हटाने और मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने के विवाद के बीच रविवार अलसुबह भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस की रोक के बावजूद आमागढ़ किले पर पहुंचकर मीणा समाज का ध्वजा फहरा दिया.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा

खास बात यह है कि विवाद को देखते हुए पुलिस ने यहां प्रवेश पर रोक लगा रखी थी, लेकिन मीणा अपने समर्थकों के साथ पहाड़ी के खतरनाक रास्तों से छुपते छुपाते वहां पहुंचे और ध्वजा फहरा दिया. मीणा ने इस किले को संरक्षित स्मारक घोषित करने की भी मांग की है.

हालांकि, किले पर मीणा समाज का ध्वजा लगाए जाने के बाद जैसे ही पुलिस को उसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा सहित कुछ लोगों को विद्याधर नगर थाने लेकर पहुंची है. लेकिन उससे पहले मीणा अल सुबह अंधेरे में बरसात के बीच कई युवाओं को लेकर पूर्व में की गई अपनी घोषणा को मूर्त रूप दे चुके थे.

पुलिस की रोक के बावजूद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने फहराया मीणा समाज का ध्वजा

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को एक बार फिर मीणा ने बताया धत्ता

आमागढ़ किले और मंदिर को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. शनिवार को क्षेत्र में भारी पुलिस लवाजमे के बीच यहां फ्लैग मार्च भी किया गया. साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने यह साफ कर दिया था कि आमागढ़ पर किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से प्रवेश की अनुमति नहीं है और क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने फहराया मीणा समाज का ध्वजा

इसके बाद भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने घोषणा की थी कि वे 1 अगस्त को ध्वजा फहराएंगे. लिहाजा पूरे क्षेत्र में पुलिस जवान और एसटीएफ भी तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी रखी जाने की बात की गई थी.

भारी बरसात के बीच जंगल के रास्ते से किले पर पहुंचे मीणा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस की रोक के बावजूद रविवार को इस किले पर मीन समाज का ध्वजा फहराने की घोषणा की थी और उसके लिए किरोड़ी मीणा ने भारी बरसात और अंधेरे के बीच देर रात पहाड़ी क्षेत्र में डेरा डाल लिया और छुपते-छुपाते कठिन रास्तों से होते हुए आमागढ़ के पैलेस तक पहुंच गए. वहां युवाओं के साथ ध्वजा भी लगा दिया.

सांसद मीणा को थाना लाई पुलिस

आमागढ़ में मीणा समाज का झंडा फहराने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा को विद्याधर नगर थाने लाया गया है और पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि सांसद मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सांसद मीणा को बातचीत के लिए थाने में लाया गया है और उनसे बातचीत की जा रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि फिलहाल सांसद किरोड़ीलाल मीणा को बातचीत के लिए ही थाने में लाया गया है. राहुल प्रकाश ने कहा कि मीन भगवान सबके दिलों में रहते हैं और यह भगवान राजस्थान के कण-कण में विराजते हैं. यह विवाद का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि सांसद मीणा विवादित क्षेत्र में जाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया. उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया और नीचे उतार दिया. फिलहाल उनसे बातचीत की जा रही है. बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर घटना को बताया निंदनीय

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है. उन्होंने सरकार से सांसद मीणा को तुरंत रिहा करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस आमागढ़ किले मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. इस मामले में कांग्रेस को करारा जवाब देने वाले सांसद मीणा की गिरफ्तारी निंदनीय है.

यह है सियासी विवाद

दरअसल, आमागढ़ प्रकरण पिछले कुछ दिनों से सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. आमागढ़ में मीणा समाज से जुड़ा एक मंदिर है. पिछले दिनों यहां मूर्तियां खंडित कर दी गई थी, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने यहां पर भगवा ध्वज लगा दिया था, लेकिन गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कुछ ही दिनों बाद अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर भगवा ध्वज तोड़कर गिरा दिया और आरएसएस सहित कई संगठनों पर अनाधिकृत रूप से मंदिर और क्षेत्र में कब्जा करने की बात कही.

जिसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इस मामले में खुलकर सामने आ गए. हाल ही में मीणा ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस मसले पर ज्ञापन दिया था और तभी रविवार को यहां ध्वजा फहराने का ऐलान भी किया था.

इसे भी पढ़ें : कोरोना से लड़ाई : सांसद डॉ. किरोड़ी लाल भी कर रहे मरीजों का उपचार

दूसरी ओर विधायक रामकेश मीणा ने रविवार को ही गांधी सर्किल से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि इसके जरिए मंदिर के शिलालेख और देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने वाले और समाज का झंडा उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Last Updated :Aug 1, 2021, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.