ETV Bharat / bharat

सशस्त्र सेना झंडा दिवस: रक्षा मंत्री ने वीर सेनानियों को किया याद

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:07 PM IST

armed forces flag day
रक्षा मंत्री ने वीर शहीदों को किया याद

भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत 28 अगस्त, 1949 को एक समिति का गठन किया गया था. सात दिसंबर को वार्षिक ध्वज दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. इसका उद्देश्य छोटी मोटी वस्तुएं वितरित कर धन एकत्रित करना था.

आइजोल : हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. वहीं, उनको याद करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्र भी की जाती है.

बता दें कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण और पुनर्वास को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा 28 अगस्त, 1949 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष का गठन किया गया था.

आइजोल में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

आइजोल में यह दिन जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय में मनाया गया, जहां द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों और 90 वर्ष की आयु से ऊपर के सैनिकों को सैनिक निदेशक लेफ्टिनेंट कमांडर लालकुंतलुंगा और डीएसडब्ल्यू एंड आरओ मेजर रेबेका छकछुआक ने सम्मानित किया.

हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते डोनेशन नियमित नहीं रहा. ऐसे में मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री जोरमथंगा, मंत्री, विधायक और विभिन्न अधिकारियों ने डोनेशन दिया.

etv bharat
90 वर्ष की आयु से ऊपर के सैनिकों को किया सम्मानित

जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय ने सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के प्रति योगदान दिया.

इस मौके पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और सेवा को सलाम करता हूं. यह दिन हमें पूर्व सैनिकों, अलग-अलग सैनिकों और विभिन्न राष्ट्रों की रक्षा करने वाले लोगों के परिवारों के कल्याण को सुनिश्चित करने के हमारे कर्तव्य को याद दिलाता है.

etv bharat
आइजोल में जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय में मनाया गया यह दिवस

बता दें, सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुरुआत सन् 1949 में हुई थी. झंडा दिवस को शहीद और अपाहिज होने वाले व साथ ही पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के त्याग को सम्मान देने के लिए और उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए मनाया जाता है.

पढ़ें: शूरवीरों के प्रति नागरिकों की भी है नैतिक जिम्मेदारी

ध्वज दिवस का महत्व

ध्वज दिवस मनाने के तीन महत्वपूर्ण उद्देश्य

⦁ सेवारत कर्मियों और उनके परिवारों का कल्याण

⦁ पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का पुनर्वास और कल्याण

⦁ युद्ध के हताहतों का पुनर्वास

Last Updated :Dec 7, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.