खंडवा के हनुवंतिया टापू में शुरू हुआ जल महोत्सव शुरू, पर्यटकों में गजब का उत्साह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 2:57 PM IST

thumbnail

खंडवा। मध्य प्रदेश के मिनी गोवा हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव शुरू हो गया है. पर्यटकों के लिए यहां 103 कॉटेज की टेंट सिटी तैयार की गई है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर मिलने वाले स्पेशल डिस्काउंट को लेकर लोगों ने अभी से बुकिंग कर ली है. खंडवा जिले का पर्यटन केंद्र हनुवंतिया टापू में जल महोत्सव का आठवां संस्करण 20 फरवरी 2024 तक चलेगा. बैकवॉटर के किनारे पर्यटकों के ठहरने के लिए 103 कॉटेज की टेंट सिटी बनाई गई है. उत्सव के पहले दिन पर्यटकों ने वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाया. वाटर एक्टिविटी के साथ पैराग्लाइडर का भी लुत्फ उठाया. इवेंट कंपनी के मैनेजर प्रणववीर सिंह ने बताया कि 'हनुवंतिया में जल महोत्सव के दौरान बनाना राइडिंग, जलपरी, बोट राइडिंग, पैरामोटरिंग, पैरासीलिंग, हॉट एयर बैलून और वॉल क्लाइंबिंग जैसी कई एक्टिविटी और एडवेंचर गेम होते हैं. इस बार आईलैंड क्रूज, स्पीड बोटिंग, स्विंग ब्रिज, स्काय साइक्लिंग या जिपलाइन साइक्लिंग भी करवाई जाएगी. पहली बार लग्जरी सात सीटर रोगल सीरिज बोट व आइलैंड टूर कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.