पन्ना में सिंहपुर के जंगल में लगी भीषण आग, कई हेक्टेयर जंगल जलकर स्वाहा - Panna forest massive fire broke out

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:52 PM IST

thumbnail
भीषण आग लगने से हरा भरा जंगल जलकर हुआ खाक (ETV Bharat)

पन्ना। जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत सिंहपुर घाटी में भीषण आग लगने से हरा-भरा जंगल जलकर खाक हो गया है. आग ने कई हेक्टेयर इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे पेड़-पौधे जलकर स्वाहा हो गए हैं. जंगल में लगी इस आग से वन्यजीवों और पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 'वन विभाग के अधिकारी इस आपदा के समय भी ऑफिस में आराम फरमा रहे हैं. कूलर की हवा का आनंद ले रहे हैं.' ग्रामीणों ने इस आग की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिना उचित संसाधनों के यह काम काफी मुश्किल एवं नाकाफी साबित हो रहा था. आग किन कारणों से लगी यह अभी तक ज्ञात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.