जमीन पर पड़े तिरंगे पर पड़ी SDOP की नजर, फिर किया ऐसा कारनाम कि वीडियो हो गया वायरल - ashoknagar sdop tricolor love

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 8:07 AM IST

thumbnail
एसडीओपी ने जमीन पर पड़े तिरंगे को उठाया (ETV BHARAT)

अशोकनगर। एसडीओपी विवेक शर्मा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. जमीन पर पड़े राष्ट्रीय ध्वस्त "तिरंगे" को देखते ही एसडीओपी विवेक शर्मा ने उठाकर ससम्मान सुरक्षित आरक्षक को सौंपा. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देशभक्ति जन सेवा का जज्बा चुनिंदा पुलिस कर्मियों में देखने को मिलता है. लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने में भी यह पीछे नहीं हटते. ऐसा ही मामला सीएमएचओ कार्यालय के पीछे देखने को मिला, जहां शासकीय जमीन पर अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही चल रही थी. जिसमें एसडीओपी विवेक शर्मा भी मौके पर मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने जमीन पर तिरंगा झंडा पड़ा देखा. उन्होंने ध्वज को उठाकर सम्मान पूर्वक ठीक किया. उसके बाद सम्मानपूर्वक झंडे को दूसरे आरक्षक को सौंप कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिये. बता दें कि एसडीओपी विवेक शर्मा का यह वीडियो भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसडीओपी के इस वीडियो की लोग जमकर प्रशंसा भी करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.