महाकाल मंदिर में हुआ महामृत्युंजय जाप और जलाभिषेक, UK के टनल में फंसे 41 मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना
उज्जैन। उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए भगवान महाकालेश्वर में महामृत्युंजय जाप और जलाभिषेक किया जा रहा है. यह जाप और अभिषेख मंदिर के पंडित पुजारी और पुरोहितों ने किया है, क्योंकि उत्तराखंड के टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित निकाले जा सकें. पंडितों ने बताया कि उत्तराखंड के टनल में पिछले कई दिनों से मजदूर फंसे हुए हैं. वह सुरक्षित बाहर आ सकें, इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. आज बाबा महाकाल के गर्भ गृह में महामृत्युंजय जाप और जलाभिषेक किया गया है. मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना देश के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही है. इसी क्रम में बाबा महाकाल मंदिर में भी पंडित और पुजारियों ने जाप और अभिषेक कर मजदूरों के बाहर आने की कामना की.
Loading...