Burhanpur News: स्वामीनारायण मंदिर में भगवान को लगाया ड्राई फ्रूट का भोग, पूजा में शामिल हुईं पूर्व मंत्री

By

Published : Aug 12, 2023, 10:27 PM IST

thumbnail

बुरहानपुर। शहर के सिलमपुरा स्थित प्राचीन श्री स्वामी नारायण मंदिर में पुरूषोत्तम मास के अवसर पर भक्ति की गंगा बह रही है. शनिवार को भगवान को 190 साल के इतिहास में पहली बार 51 किलो ड्राय फ्रूट का भोग लगाया गया. स्वामिनारायण मंदिर में एकादशी को करीब 251 लीटर दूध, केसर, पांच नदियों के जल, फलों के रस, शकर, शहद, दही, पंचामृत से भगवान लक्ष्मी नारायण देव, हरिकृष्ण महाराज का अभिषेक किया. अभिषेक में वड़ताल स्वामिनारायण संस्थान के ट्रस्टी घनश्याम भगत पहुंचे. वहीं, विशेष पूजा में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भी शामिल हुईं. इस मौके पर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा "भारत भूमि में जन्म लेना बड़ी बात है, जिन्होंने ब्रह्मपुर जैसी धरा पर जन्म लिया. उससे भी बड़ी बात है, जहां स्वयं भगवान स्वामीनारायण ने दिव्य दर्शन दिए."  महंत कोठारी पीपी स्वामी ने कहा कि मंदिर के इतिहास में पहली बार ड्राय फ्रूट का अन्नकूट भगवान को भोग लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.