ETV Bharat / state

जब...विदिशा CSP ने खुद काटा पुलिस के वाहन का चालान, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:41 PM IST

Vidisha Police Vehicle Checking Campaign
CSP ने की पुलिस के वाहन पर चालानी कार्रवाई

विदिशा पुलिस ने अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की है. जो अपने वाहन पर किसी संस्था का नाम लिखे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक यह अभियान सोमवार से ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा. (Vidisha Police Vehicle Checking Campaign)

विदिशा। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे वाहनों जिनपर पुलिस, हाईकोर्ट, प्रेस, कोर्ट या किसी अन्य संस्थान का नाम लिखा हो उनपर चालानी कार्रवाई की. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे सैकड़ों वाहनों के चालान काटे गए. खास बात यह रही कि कार्रवाई के दौरान सीएसपी ने पुलिस लिखे वाहनों के भी चालान काटे. कुछ वाहन चालकों को इस नियम का पालन करने की समझाइश देकर छोड़ दिया गया. (Vidisha police action)

Vidisha Police Vehicle Checking Campaign
CSP ने की पुलिस के वाहन पर चालानी कार्रवाई

संस्था का नाम लिखने पर होगी कार्रवाई: सीएसपी के मुताबिक इस कार्रवाई में मुख्य रूप से संस्थान का नाम लिखने वाले और नियमों का पालन ना करने वालों के चालान काटे गए हैं. इस दौरान एक कार पर पुलिस लिखा था. जांच के दौरान पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं मिले. जिस पर चालानी कार्रवाई की गई. सीएसपी ने बताया मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहनों पर अनाधिकृत रूप से पुलिस (police) प्रेस (press) हाईकोर्ट, वकील, राजस्व विभाग लिखने और दस्तावेज ना होने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.

सभी चौराहों पर चलेगा अभियान: सीएसपी (CSP) विकास पांडे ने बताया कि इस अभियान को सोमवार से शहर के सभी चौराहों और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जाएगा. उन्होंने बताया अभी यह चेकिंग अभियान अभी समझाइश के तहत चलाया जा रहा है. इसके बाद यातायात के नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान, ट्रैफिक पुलिस को कमिश्नर से मिली हरी झंडी

वाहन चालकों में भय: बिना हेलमेट वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली पुलिस, सिविल लाइन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में भय है. कई बाइक चालक कार्रवाई से बचने के लिए दूसरे रास्तों से होकर निकले, जबकि कई वाहन चालकों ने पुलिस को नेम प्लेट हटा देने की बात कही.

हादसे से सबक: सीधी में वाहन चेकिंग के दौरान ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.