ETV Bharat / state

Vidisha Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में 5 लोग घायल

author img

By

Published : May 5, 2023, 9:44 PM IST

गांव धनोरा हवेली में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में बंदूक से हुई फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी योगेंद्र दांगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है.

Vidisha Crime News
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

विदिशा। शहर के नजदीकी गांव धनोरा हवेली में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में 12 बोर की बंदूक से फायर किए गए, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश को लेकर विवादः जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी, जिसमें 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मौके से खाली कारतूस प्राप्त हुए हैं. बता दें कि फायरिंग करने वाला आरोपी जिला बदर भी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्ष अभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने गोली चलाई है. अभी दोनों पक्षों में से एक पक्ष के 4 लोग घायल हैं और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में उपचार हो रहा है.

पीड़ित बोले- 5 साल की रंजिश हैः वहीं, पीड़ित अरमान खां ने कहा कि "5 साल की रंजिश है. आरोपियों के दो दिन पहले भी हमारे भांजे को मारा था. आज वह दुकान पर गया तो वहां पर दादागिरी करने लगे फिर वह वहां से भागा. वे 15 से 20 लोग हैं. बंदूक हसीन खां ने चलाई है".

क्राइम से जुड़ी खबरें...

दो पक्षों में हुआ विवादः इस मामले में थाना प्रभारी योगेंद्र दांगी ने बताया कि "दो पक्षों के विवाद होने की सूचना मिली थी. इस मामले में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.