ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 का आखिरी दिन, जानिए क्या है विदिशा का हाल

author img

By

Published : May 3, 2020, 1:34 PM IST

लॉकडाउन 2.0 का आज आखिरी दिन है. आज से कलेक्टर के आदेश के बाद से बाजार में दुकान खुलने का समय बढ़ा दिया गया है. फिर भी बाहर से आने जाने वाली सारी सीमाएं सील हैं, जिससे जिले में किसी तरह का खतरा ना रह सके.

Today is the last day of lock down in Vidisha
लॉकडाउन 2.0 का आखिरी दिन

विदिशा। लॉकडाउन 2.0 का आज आखिरी दिन हैं. विदिशा में इसे लेकर कुछ राहत दिखाई दी. कलेक्टर पंकज जैन के आदेश के बाद बाजार में कुछ छूट दी गई है.आज से इलोक्ट्रॉनिक के साथ कई दुकानें खोली जा रही हैं. दुकानों के लिए जो समय निर्धारित किया गया था अब उसका समय बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया गया है. शाम 7 बजे से बाजार में घूमने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है.

पड़ोसी जिले रायसेन में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विदिशा जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं. किसी भी तरह से आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है. दुर्गानगर, बायपास रोड , अहमदपुर रोड पर पूरी तरह से पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है.

हालांकि कलेक्टर के आदेश के बाद भी बाजार बंद नजर आया. वहीं गेहूं की फसल का सीजन देखते हुए किसानों को पूरी तरह छूट दी गई. जहां तुलाई केंद्र बनाए गए हैं उन किसानों को शहर से सामान खरीदने की अनुमति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.