ETV Bharat / state

विदिशा में दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से 14 लाख लूटे, व्यापारियों में रोष

author img

By

Published : May 10, 2022, 7:47 PM IST

Bike riding miscreants looted 14 lakhs
बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से 14 लाख लूटे

विदिशा शहर में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बिना नंबर की पल्सर वाहन से आए बदमाशों ने एक व्यापारी का बैग लूट लिया. बैग में 14 लाख से ज्यादा नगदी थी. जब व्यापारी ने पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर मिर्ची फेंकी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है. टीआई ने कहा कि चारों तरफ से घेराबंदी कर तलाश की जा रही है. हालांकि शाम तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका. (Robbery in broad daylight in Vidisha) (Bike riding miscreants looted 14 lakhs)

विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीतल मिल इंडस्ट्रियल एरिया में दोपहर में एक फार्म के मुनीम के साथ लूट की वारदात हो गई. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात में दो नकाबपोश बिना नंबर की पल्सर गाड़ी के साथ इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

बैंक से लौट रहा था व्यापारी : बताया गया है कि अनाज व्यापारी अशोक सिंघाई के मुनीम आशीष बर्मा फर्म का चेक लेकर आईडीबीआई बैंक गए थे. वहां से 14 लाख 30 हजार रुपये बैग में लेकर फॉर्म वापस आ रहे थे. उसी दौरान इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक दो नकाबपोश बाइक सवारों ने बैग छीनकर भागने का प्रयास किया. आशीष बर्मन ने उनका पीछा किया. आरोपियों ने मिर्ची आशीष भ्रमण की ओर उछाली, जिससे उनका पीछा नहीं कर पाए.

रीवा में दारू के नशे में टल्ली दूल्हे का शादी के मंडप में तलवार से हंगामा! दुल्हन ने वरमाला तोड़ दूल्हे को भगाया, परिजन मांग रहे खर्च का हर्जाना

व्यापारियों में रोष व्याप्त : इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. अनाज व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आए दिन इस तरह की वारदातों को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है. वहीं व्यापारियों द्वारा इस तरह की वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. (Robbery in broad daylight in Vidisha) (Bike riding miscreants looted 14 lakhs)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.