ETV Bharat / state

floriculture affected : भीषण गर्मी और इल्ली के कारण फूलों की पैदावार प्रभावित, दाम भी आधे से कम

author img

By

Published : May 26, 2022, 8:02 PM IST

Flower production affected due to heat
भीषण गर्मी फूलों की पैदावार प्रभावित

भीषण गर्मी और इल्ली की वजह से फूलों की पैदावार पर बहुत प्रभावित हो रही है. फूलों की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. इस बार फूलों का दाम भी आधे से कम मिल रहे हैं. बीते दो साल से कोरोना के कारण वैसे भी फसल कम बोई थी, क्योंकि दो साल के अंदर किसानों को बहुत घाटा हुआ. (Flower production affected due to heat) (Flower price is also less than half)

विदिशा। भीषण गर्मी के कारण फूलों की फसल प्रभावित हो रही है. बाजार में दाम भी आधे से भी कम मिल रहे हैं. गेंदे के फूल का उत्पादन कीट और रोगों से बहुत प्रभावित हो रहा है. सीजन में गेंदे की कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है. लेकिन इस बार हालत बहुत खस्ता है.

किसान पर दोहरी मार : विदिशा में फूलों की खेती करने वाले किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं. तेज गर्मी की वजह से फूल ज्यादा समय तक सुरक्षित नहीं रह पा रहे. उस पर इल्ली और कीट के हमले से फूल जल्दी खराब हो रहे हैं. वहीं दूसरी और बाजार में भी खरीदी कम होने की वजह से दाम भी गिर गए हैं. उदयगिरि के किसान फूलों में हो रहे नुकसान से परेशान हैं.

Farmers suffer losses due to floricultur
भीषण गर्मी फूलों की पैदावार प्रभावित

Politics on Toys : कांग्रेस का सरकार पर हमला- प्रदेश में 35 लाख बच्चे कुपोषण के शिकार, कौन है जिम्मेदार

इल्लियों से भी किसान परेशान : किसानों का कहना है कि फूलों की खेती में इल्लियां ज्यादा लग रही हैं और दवा भी बहुत लग रही है. इस बार गर्मी के कारण मच्छर और इल्ली के कारण फूल बहुत कम निकल रहे हैं. वहीं भाव की बात करें तो भी आधे से कम मिल रहे हैं. कोरोना की वजह से फसल भी कम बोई है. क्योंकि दो साल से नुकसान भी हो रहा था. फूलों की खेती करने वाले किसान जावेद का कहना है कि फूल का उत्पादन कीट और रोगों से बहुत प्रभावित हो रहा है. (Flower production affected due to heat) (Flower price is also less than half)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.