ETV Bharat / state

ये कैसी निर्दयी मां ... पति की मौत के बाद छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई महिला

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:13 PM IST

woman ran with her love
बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फुर्र

विदिशा जिले के एक गांव में एक महिला अपने छह मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. अब इन बच्चों का कोई सहारा नहीं बचा है. क्योंकि महिला के पति की मौत हो चुकी है. इन बच्चों ने कुछ परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर मां को तलाशने की गुहार लगाई है.(woman ran with her lover)( A ruthless mother story)

विदिशा। अपने पति के मरने के बाद एक महिला खुद के छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. मामला विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के तहत एक गांव का है. महिला का सबसे छोटा बच्चा एक साल का है. युवक के प्यार में अंधी हुई इस महिला के पति की मौत पानी की टंकी से गिरकर हो गई थी. इस घटना को लेकर ग्रामीण अचरज में हैं और सभी इस महिला को कोस रहे हैं.

बच्चे पहुंचे पुलिस थाने : मां के भागने से असहाय हुए सभी बच्चे अन्य परिजनों के साथ शमशाबाद थाने पहुंचे. वहां उन्होंने पड़ोस के ही एक युवक के साथ मां के भागने की बात पुलिस को बताई है. बता दें कि शमशाबाद के ग्राम बढेर निवासी रानी अहिरवार (30) अपने 6 मासूम बच्चों को बीमार, रोता, बिलखता घर में छोड़कर पड़ोसी के साथ भाग गई. इन मासूम बच्चों का अब कोई भी सहारा नहीं है. मासूमों ने शमशाबाद पुलिस थाना पहुँचकर व्यथा सुनाई. महिला की गुम होने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है. बच्चों ने पुलिस से अपनी मां को खोजने की मांग की है.

हिंदू युवक बनकर की युवती से दोस्ती, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

महिला का बैंक खाता होल्ड करने की मांग : बच्चों के साथ पुलिस थाने पहुंची बुआ ने महिला का बैंक खाता होल्ड करने की मांग की है. बच्चों की बुआ का कहना है कि मेरे भाई की पानी टंकी से गिरकर मौत चुकी है. उसका अब 15 लाख रुपये मुआवजा मिलने वाला है. बच्चों की बुआ का कहना है कि हमारी भाभी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ भाग गई है. अब उसे ये मुआवजा नहीं मिलना चाहिए. हम उसके खाते पर होल्ड लगवाना चाहते हैं ताकि इन बच्चों को पैसा मिल सके, जो इनके काम आ सके. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला को जल्द तलाशा जाएगा. (woman ran with her lover)( A ruthless mother story)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.