ETV Bharat / state

Unemployment in MP: चपरासी-ड्राइवर के 25 पद के लिए 9500 आवेदन, 8वीं पास की कतार में दिखे उच्च शिक्षित

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:38 AM IST

बेरोजगारी का आलम (Unemployment in MP) ये है कि ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और उच्च शिक्षित तक चपरासी बनने की कतार में खड़े हैं. उज्जैन जिला कोर्ट में चपरासी के 22 पद और 3 ड्राइवर्स की भर्ती होनी है, जिसके लिए 9500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

Unemployment in MP
चपरासी-ड्राइवर के 25 पद के लिए 9500 आवेदन

उज्जैन। जिला न्यायालय में रविवार सुबह से 25 पदों के लिए सीधी भर्ती शुरू हुई, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. जहां बड़ी संख्या में बेरोजगार (Unemployment in MP) युवक-युवती और महिलाएं चपरासी बनने की चाह में प्रदेश के अलग अलग इलाकों से उज्जैन पहुंच गए. कोर्ट मैनेजर आनंदा पद्मावत मेहता ने बताया कि जिला न्यायालय में भृत्य व चालकों के कुल 25 पदों के लिए 9500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 22 पद भृत्य के तथा 3 पद वाहन चालक के हैं. इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार शुरू हुए हैं, जिसके लिए लिए आठ बोर्ड बनाए गए हैं.

चपरासी-ड्राइवर के 25 पद के लिए 9500 आवेदन

चपरासी-सफाई कर्मचारी के लिए MBA, MA कतार में, 20 पदों के लिए आए 6 हजार आवेदन

आठ में से पांच बोर्ड भृत्य पद के साक्षात्कार के लिए व तीन बोर्ड वाहन चालकों के साक्षात्कार के लिए बनाए गए हैं, जिनका साक्षात्कार पुलिस लाइन में किया गया, जबकि भृत्य पद के लिए साक्षात्कार जिला न्यायालय परिसर में किया गया. क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए साक्षात्कार की समय सीमा तय की गई, छुट्टियों में साक्षात्कार पूरे दिन होगा, जबकि कार्य दिवस में सुबह 2 घंटे का समय रहेगा, ताकि अधिक भीड़ एकत्र न हो. हालांकि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गोले बनाए गए हैं. दिव्यांगों व महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था करने के साथ ही इन्हें पहले बुलाया जा रहा है, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.

Unemployment in MP
चपरासी के एक पद पर 380 दावेदार

चपरासी बनने की कतार में 8वीं पास से पीजी तक

बेरोजगारी का आलम ये है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट तक चपरासी बनने को तैयार नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में 12वीं पास साक्षात्कार की लाइन में दिखाई दिए तो वहीं ग्रेजुएट भी बड़ी संख्या में आवेदन पत्र के साथ जिला न्यायालय पहुंचे. उज्जैन जिला न्यायालय में भृत्य एवं चालक के मात्र 25 पदों पर भर्ती होनी है, इसके लिए 9500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यानि एक एक पद के लिए 380 (380 candidates applied for one post) आवेदकों ने आवेदन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.