ETV Bharat / state

'मन की बात' की सेंचुरी आज, वीडी शर्मा बोले-कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड में करना है शामिल

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Apr 30, 2023, 6:57 AM IST

pm modi program mann ki baat
मन की बात की सेंचुरी आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पूरे होने के अवसर पर प्रदेश भर में भाजपा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन में कहा कि कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करना है. वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह और नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान

उज्जैन। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में अपना 100वां मन की बात कार्यक्रम करने जा रहे हैं. कार्यक्रम से पहले भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि ''कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करना है. हर जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जनता कार्यक्रम को सुनेगी.'' वहीं वीडी शर्मा ने दिग्विजय द्वारा खुद को भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस बताने वाले बयान पर कहा कि ''वैक्सीन से उनका ट्रीटमेंट कर दिया जाएगा.'' नीतीश कुमार द्वारा पार्टियों को एकजुट करने पर उन्होंने सबकी तुलना सांप बिच्छु से की है. वीडी शर्मा ने रविवार को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अब तक के आंकड़े प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा किए हैं.

नॉन पॉलिटिकल रहा है मन की बात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन स्थित विश्राम भवन में पीएम मोदी की 100वें मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम को लेकर दावा किया कि IIM रोहतक के सर्वे में मन की बात से देश में 96% लोग परिचित हुए हैं. अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोग मन की बात को एक एपिसोड में सुन चुके हैं. 23 करोड़ ऐसे है जिन्होंने कंटीन्यूटी में मन की बात को सुना है. इस आयोजन से 60% लोगों ने राष्ट्र हित में काम करने के लिए रुचि दिखाई है. 55% लोग राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बने. 63% लोग महसूस करते है सरकार के प्रति उनका दृष्टिकोण सकारात्मत हुआ है. 58% लोगों का कहना है जीवन स्तिथि में सुधार हुआ है. 73% लोग सरकार के काम काज को लेकर आशावादी महसूस करते हैं. वीडी शर्मा ने कहा ''प्रधानमंत्री का 'मन की बात' कार्यक्रम हमेशा से नॉन पॉलिटिकल रहा है. कभी उन्होंने इसमें राजनीतिक बाते नहीं की हैं.''

51 भाषाओं में हुआ कार्यक्रम: पीएम की संवाद शैली को लेकर वीडी शर्मा ने बताया कि ''कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था, जो अब तक 51 भाषाओं में 11 विदेशी भाषाओं में हुआ है. इसमें अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी भाग लिया है. फिट, इंडिया, खेलो इंडिया, कोविड में अवेयरनेस जनता में रहे, ये सब बातें हुईं हैं. बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, सेल्फ़ी विद डॉटर की भी बात की गई.

वीडी शर्मा ने दिग्विजय पर साधा निशाना: इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा खुद को भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस बताने वाले बयान पर वीडी शर्मा ने उन्हें घेरा और कहा कि ''अगर वे कोरोना वायरस हैं तो स्वदेशी तकनीक पर आधारित इसी देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वैक्सीन बनाई है. कोरोना को समाप्त करने का काम देश के प्रधानमंत्री और भाजपा ने किया है. अगर दिग्विजय कोरोना वायरस है तो आप चिंता ना करें जल्द ही आपका ट्रीटमेंट हो जाएगा.''

नीतीश कुमार पर तंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी पार्टियों को एक करने को लेकर जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ''हमारे मुख्यमंत्री कथा सुनाते हैं कि बाढ़ आ रही थी तो देखा एक जगह बिच्छु भी है एक जगह सांप है, एक ही जगह सब एकत्रित हो रहे है क्यों? क्योकि बाढ़ में डूब ना जायें. डर के मारे इक्कट्ठे हो गए. प्रधानमंत्री मोदी की देश-दुनिया में लोकप्रियता का यह परिणाम है कि यह सब एक जगह इकट्ठे हो रहे हैं. एक ही स्वभाव के लोग. जैसे ही बाढ़ जाएगी यह सब एक दूसरे पर कूद कूद कर टूट पड़ेंगे. इसलिए इनको एकत्रित होने दीजिए. प्रधानमंत्री कभी भी एक तरफ की पॉलिटिक्स नहीं करते वह सबका साथ सबका विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ते हैं और यही कारण है कि अल्पसंख्यक समाज को गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है. अल्पसंख्यक समाज का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है और कई योजनाओं का लाभ उनको मिला है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

रविवार के कार्यक्रम में विश्व रिकॉर्ड होगा कायम: वीडी शर्मा ने कहा कि ''पूरे प्रदेश में हमारी तैयारी है, 64100 स्थान हैं जहां आयोजन हुआ है. लेकिन 25000 स्थान ऐसे हैं जहां हमने फोकस किया है. समाज के हर वर्ग के लोग रविवार को इसमें शामिल होने वाले हैं. मैं चाहता हूं रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. देश में पहली बार कह सकते है देश का नेतृत्व वाले राजनेता ने लोगों को जोड़ा है खुद के साथ. दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर ये आयोजन है हम सब इसमें शामिल हों.''

इंदौर में 1604 पोलिंग बूथों पर कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पूरे होने के अवसर पर इंदौर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है. यहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के सभी 1604 पोलिंग बूथों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इन कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इन्नोवेटिव आइडिया पर काम करने वाले लोगों को मन की बात कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. इस दौरान पार्टी का प्रत्येक मोर्चा 100 कार्यक्रम आयोजित करेगा. जिसमें 10 बड़े कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाले विषयों को शामिल किया जाएगा. सभी कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी अलग-अलग वर्ग से जुड़े जनप्रतिनिधियों और समाज जनों के साथ शामिल होंगे.

Last Updated :Apr 30, 2023, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.