ETV Bharat / state

शातिर महिला चोरों ने बैंक से उड़ाए 70 हजार रुपए, गिरफ्तार

author img

By

Published : May 31, 2021, 6:59 AM IST

police arrested women thieves
शातिर महिला चोर गिरफ्तार

बैंक ऑफ इंडिया में दो ग्राहकों से 70 हजार रुपए चुराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

उज्जैन। महिदपुर तहसील के गांव गोगापुर में बैंक ऑफ इंडिया में दो ग्राहकों से 70 हजार रूपए चुराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकडा है. जिनके पास से पुलिस को 20 हजार रूपए और एक कार मिली है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया है.

चोरों ने बैंक से उड़ाए 70 हजार रुपए
बता दें कि चार दिन पहले बैंक ऑफ इंडिया में दो ग्राहक रुपए जमा कराने के लिए आए थे, तभी उनके थैले में से 70 हजार रूपए गायब हो गए. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बैंक व आसपास के सीसीटीवी फूटेज तलाशे गए, जिसमें एक अल्टो कार में कुछ संदिग्ध महिला नजर आईं.

Fake Facebook Account: महिला IPS का फर्जी अकाउंट बनाकर भेजे अश्लील वीडियो, गिरफ्तार

सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिदपुर, आलोट, नागदा और आसपास के सभी क्षैत्रों में नाकेबंदी करते हुए कार की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार और कुछ संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई की. एसडीओपी आर के राय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 20 हजार रूपए और एक कार भी जब्त की है. मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.