ETV Bharat / state

कांग्रेस ठोक रही ज्योतिरादित्य के गढ़ में ताल, MP में सक्रियता बढ़ाएंगे सिंधिया और देंगे जवाब!

author img

By

Published : May 10, 2022, 7:49 PM IST

मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस सिंधिया के गढ़ ग्वालियर चंबल में ताल ठोक रही है. कांग्रेस का ग्वालियर चंबल अंचल में खास फोकस है और उनके इलाके में पहुंच कांग्रेस के दिग्गज नेता दौरे और मीटिंग्स कर रहे हैं. इधर अब ज्योतिरादित्स सिंधिया ने भी अपनी सक्रीयता एमपी में तेज करने के संकेत दिए हैं. (jyotiraditya Scindia active in mp) (mp congress vs scindia in gwalior chambal)
mp congress vs scindia in gwalior chambal
सिंधिया की मप्र में बढ़ सकती है सक्रियता

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव भले ही लगभग डेढ़ साल बाद होने हो, मगर सियासी कदमताल तेज हो गई है. कांग्रेस जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल में घेरने की कोशिश कर रही है, तो वहीं सिंधिया पूरे प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में जुटे नजर आने लगे हैं. (jyotiraditya Scindia active in mp) कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए कांग्रेस लगातार रणनीति बना रही है और अब तो पार्टी का सारा ध्यान ग्वालियर-चंबल अंचल पर केंद्रित होने लगा है

भोपाल से होगी राजनीति: बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस क्षेत्र में हुई बैठक में यह संकेत दे दिए हैं कि सिंधिया को घेरने में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसी क्रम में कांग्रेस आंदोलन की शुरूआत भी दतिया से करने जा रही है।.(mp congress vs scindia in gwalior chambal) कांग्रेस जहां सिंधिया को घेरने के लिए रणनीति बनाने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर सिंधिया भी अब पूरे प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं. उन्हें भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में बंगला भी आवंटित हो गया है और इस बंगले में वे सपरिवार गृह प्रवेश भी कर चुके हैं. सिंधिया ने इस दौरान इस बात के साफ तौर पर संकेत दे दिए हैं कि अब उनकी सियासत ग्वालियर से नहीं बल्कि भोपाल से चलेगी.

MP Mission 2023: ग्वालियर में कांग्रेस की मंथन बैठक, दिग्विजय सिंह सहित बड़े नेता हुए शामिल, बोले- सिंधिया कोई मुद्दा नहीं

राजनीति के पंड़ितों का आंकलन: राजनीति के जानकारों का मानना है कि सिंधिया राजघराने का प्रभाव राज्य के कई इलाकों में है और इसके चलते सिंधिया भोपाल से उन इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना आसान मानते हैं. अब बंगला आवंटित हो गया है तो भोपाल उनका ज्यादा आना जाना होगा और ठहराव यहां होगा, जिसका लाभ भाजपा को मिल सकता है.

--आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.