ETV Bharat / city

MP Mission 2023: ग्वालियर में कांग्रेस की मंथन बैठक, दिग्विजय सिंह सहित बड़े नेता हुए शामिल, बोले- सिंधिया कोई मुद्दा नहीं

author img

By

Published : May 7, 2022, 4:03 PM IST

मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में संभागस्तरीय मंथन बैठक आयोजित की गई है. माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस आगामी चुनाव में सिंधिया को हराने की रणनीति तैयार कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (congress leader Digvijay Singh) भी बैठक में शामिल हुए और कांग्रेस नेताओं से चर्चा की. (Madhya Pradesh Mission 2023)

congress leader Digvijay Singh meeting
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की कांग्रेस नेताओं से चर्चा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनावी समर में जनता को रिझाने के हर संभव प्रयास में जुटे हैं, अबकी बार दोनों पार्टियां कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए कांग्रेस का ग्वालियर चंबल अंचल में विशेष फोकस है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं के यहां दौरे और मीटिंग्स शुरू हो गई हैं. शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. (Madhya Pradesh assembly elections 2023)

ग्वालियर में कांग्रेस की बैठक

मिशन 2023 की रणनीति: कांग्रेस की इस संभागीय बैठक में मिशन 2023 की रणनीति ग्वालियर चंबल अंचल से तैयार होगी. बैठक में शामिल हुए जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह, पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक और वपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की. कांग्रेस की कोशिश सिंधिया को उनके घर में ही घेर कर अंचल में 2018 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की है. माना जा रहा है कि बैठक में खास फोकस इसी बात पर है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ठोक रणनीति तैयार की जाए.(Congress party divisional meeting in gwalior)

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुकाबले कांग्रेस खाली हाथ, ग्वालियर-चंबल अंचल में विकल्प की तलाश

सिंधिया बड़ा मुद्दा नहीं: बैठक को लेकर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का कहना है कि "बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. चुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस की जो कमियां हैं उनको सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा ग्वालियर चंबल अंचल में सिंधिया अब कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. वे बीजेपी के छोटे से कार्यकर्ता हैं जो अपने ही कार्यकर्ता से बुरी तरह से लोकसभा का चुनाव हार गए थे. इसलिए कांग्रेस के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोई बड़ा टारगेट नहीं है" (Gwalior Congress leader Phool Singh Baraiya)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.