ETV Bharat / state

Sidhi Road Accident: चोभरा गांव से आई शर्मनाक तस्वीर, कचरा वाहन से श्मशान घाट पहुंचाए गए शव

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 4:11 PM IST

Sidhi road accident
कचरा वाहन से ले जाया गया मृतकों का शव

Sidhi Road Accident: सीधी में हुए हादसे से चोभरा गांव में मातम पसर गया. गांव के 8 लोग एक साथ काल का ग्रास बन गए. गांव वालों का दिल तब दहल गया जब प्रशासनिक लापरवाही की शर्मनाक करने वाली तस्वीर सामने आई. 5 मृतकों के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला तो नगर परिषद के कचरा वाहन से उन शव ले गया. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

कचरा वाहन से श्मशान घाट पहुंचाए गए शव

सीधी। जिले में हुए सड़क हादसे की तस्वीरों ने एक बार फिर झगझोर दिया है. यहां मृतकों के शव को गृह ग्राम से श्मशान घाट तक पहुंचाने में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. शव वाहन नहीं मिलने के कारण मृतकों के शव को रामपुर नैकिन से कचरा वाहन के जरिए पहुंचाया गया. इसका समाजसेवियों और जिले के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया है. हालांकि, नगर परिषद के अधिकारी ने इस बात को अफवाह बताया है.

गांव में पसरा मातम: बीती रात मोहनिया टनल के पास हुए हादसे में चोभरा गांव के 8 लोगों की मौत हुई है. 5 लोगों का शव गांव पहुंच गया. 3 लोगों का शव अभी रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल में ही है. इस दौरान प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर इलाके में आलोचना हो रही है. समाजसेवी ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि, एक ही गांव से इतने लोगों की मौत हो जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण प्रशासनिक लापरवाही है. जिस तरह से शवों को श्मशान घाट तक पहुंचाया गया है, वह काफी शर्मनाक है.

सरकारी अमले ने शिवराज की मेहनत पर पानी फेराः इस लापरवाही का नजीता शिवराज सरकार को भी भुगतना पड़ सकता है. वह इसलिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह कल रात ही घटना स्थल पर पहुंच गए थे. उन्होंने आर्थिक सहायता की घोषणा के साथ अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया था. इसके अलावा वह संबंधित पीड़ितों को सांत्वना देने के साथ रो भी पड़े थे. वहीं दूसरी ओर उनके सरकारी अधिकारियों ने उनके किये कराए पर पानी फेर दिया. जिस तरह की तस्वीर आज सीधी में शोसल मीडिया में वायरल हो रही है, निश्चित रूप से उससे शिवराज सरकार को धक्का लगेगा. वहीं कांग्रेस इन तस्वीरों के सहारे शिवराज को कठघरे में खड़ा करने की पुरजोर कोशिश करेगी.

कचरा वाहन से श्मशान घाट पहुंचाए गए शव

MP सड़क हादसे से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढे़ं

घटना को बताया गलत: पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार साहू ने बताया कि, हमने उनकी सेवा के लिए नगर पंचायत रामपुर नैकिन से ट्रैक्टर के माध्यम से लकड़ी भेजी थी. लेकिन परिजन उसी ट्रैक्टर में लकड़ी को खाली करके शव ले जाना चाह रहे थे. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. जबकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

Last Updated :Feb 25, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.