ETV Bharat / state

अपराधों पर लगाम कसने पुलिस ने की पंचायतों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:30 AM IST

review meeting
समीक्षा बैठक

सीधी पुलिस ने समाज में अपराधों को रोकने और लोगों को जागरुक करने के लिए पंचायत के सचिव कोटवार और शासकीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जहां सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए.

सीधी। जिले में अपनी छबि सुधारने की कवायद में आज सीधी पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया. अपराधों, नशा के कारोबार और महिला अपराधों को रोकने के लिए थाना कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पंचायतों के सचिव कोटवार और शासकीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर अपराधों में लगाम कसने के लिए कमर कसी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए समाज को भी आगे आकर पुलिस का सहयोग करने चाहिए, उसी के संबंध में सभी के साथ बैठक की गई.

review meeting
समीक्षा बैठक

सीधी में पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली परिसर में आज अपराधों को कम करने, नशा मुक्त समाज को बनाने और पुलिस की छबि सुधारने के लिए 105 ग्राम पंचायतों के सचिव गांव के चौकीदार, कोटवार, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे. अपराधों को रोकने के लिए अनेक सरपंच जनप्रतिनिधि, सचिवों ने अपने-अपने सुझाव रखे. समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव में बिक रही शराब, कोरेक्स, गांजा जैसे मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सभी लोगों से सूचना देने की बात कही गयी. इसी तरह सायबर क्राइम, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए लोगों ने अपने-अपने विचार रखे.

मुख्यमंत्री के एजेंडे के आधार पर सीधी पुलिस ने समाज में अपराधों को रोकने के लिए पंचायत के सचिव कोटवार और शासकीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जहां सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए. समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस समाज के लोगों की मदद ले रहे हैं. देखना होगा कि पुलिस का यह अभियान समाज में कितना सार्थक हो पाता है और अपराधों को कम करने में कितना कामयाब हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.