ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में आसमान से गिरी आफत, बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, ममता ने जताया दुख - Lightning Strikes in Malda

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 8:43 PM IST

Updated : May 16, 2024, 9:30 PM IST

Lightning Strikes in Malda: मालदा जिले में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति ने बताया कि, वे लोग खेत में धान की कटाई कर रहे थे. उसी समय तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी और कई लोग पेड़ के नीचे बैठ गए. उसी दौरान अचानक बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. फिलहाल मरने वालों का सही-सही आंकड़ा अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार को आसमान से बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मानसून शुरू होने से पहले ही जिले में दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. मौसम के अचानक करवट लेते समय कई लोग घर से बाहर काम कर रहे थे. कई लोग तेज आंधी के वक्त आम के बागीचे में आम तोड़ रहे थे. इसी दौरान जिले के कई इलाकों में अचानक आसमानी आफत ने कई लोगों के अपनी चपेट में ले लिया. पहले खबर मिली कि, बिजली गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, बाद में कुल 12 लोगों की मौत की सूचना मिली. वहीं प्रशासन की तरफ से मरने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे.

सीएम ममता ने दुख प्रकट किया
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मालदा में बिजली गिरने की घटना पर ट्वीट कर मरने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि, जिला प्रशासन प्रभावितों को सभी प्रकार के आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत है.

बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, ओल्ड मालदा में बिजली गिरने से 40 वर्षीय चंदन सहनी, 16 साल के राज मृधा, 21 साल के मनोजीत मंडल की मौत हो गई. वहीं गाजोल के अदीना में बिजली गिरने से असित साहा (19) नामक 11वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. वहीं, इंग्लिश बाजार के शोभानगर ग्राम पंचायत के पंकज मंडल (28) और श्वेतारा बीबी (39) की भी मौत की सूचना मिली है. बाद में 7 और लोगों की मौत की खबर आई.

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए थे लोग
बिजली गिरने की घटना पर स्थानीय युवक मंजीत मंडल ने बताया कि, वे लोग खेत में धान की कटाई कर रहे थे. हालांकि, तेज बारिश के कारण आगे धान की कटाई रूक गई. जिसके बाद कुछ लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए. इसी दौरान आसमान से बिजली गिरने से उनमें से कई लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस विषय पर जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया ने कहा, बिजली गिरने के बाद हर ब्लॉक में जांच चल रही है. बिजली गिरने से कितने लोगों की मौत हुई, इस पर डीएम ने सही सही आंकड़े बताने में असमर्थता जताई. डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा कि, एमसीसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और संबंधित अधिकारियों से चर्चा के बाद, प्रशासन मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 2 लाख रुपये और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपये प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: यूपी में 12 मई तक नहीं सताएगी गर्मी, 4 दिनों तक कई जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

Last Updated :May 16, 2024, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.