ETV Bharat / state

Shivpuri Cycle Yatra: साइकल से India To Singapore यात्रा, 25 वर्षीय युवक दे रहा पर्यावरण बचाओ एवं प्लास्टिक फ्री इंडिया का संदेश

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:27 AM IST

Shivpuri Cycle Yatra
कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकल यात्रा

shivpuri Cycle Yatra: पर्यावरण बचाओ एवं प्लास्टिक फ्री इंडिया का संदेश देने के लिए 25 वर्षीय युवक साइकिल से देशभर की यात्रा पर निकला है. इस यात्रा का समापन 26 जनवरी को सिंगापुर में पहुंचकर किया जाएगा. साइकिल यात्री जैरी ने बताया कि, अपनी साइकिल यात्रा के दौरान वह कई स्कूल कॉलेजों में जाते हैं. जहां पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए अपील करते हैं. इसके अतिरिक्त साइकिल चलाकर अपने छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए आह्वान करते हैं. जिससे पर्यावरण में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा कम किया जा सके. (Cycle tour from Kashmir to Kanyakumari) (shivpuri save environment) (shivpuri plastic free Message) (plastic free Message of India) (shivpuri 25 year old youth bicycle journey)

शिवपुरी। शहर में राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुडानिया का रहने वाले 25 वर्षीय युवक आशीष जैरी चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. (shivpuri Cycle Yatra) युवक साइकिल पर सवार होकर मंगलवार के दिन अपनी इस यात्रा को लेकर शिवपुरी पहुंचा. पर्यावरण मित्र जैरी ने बताया कि, वह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 8 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला है. यह साइकिल यात्रा उसने अरब सागर के किनारे स्थित द्वारकाधीश से 16 अक्टूबर को प्रारंभ की थी. इस यात्रा का समापन 26 जनवरी को सिंगापुर में पहुंचकर किया जाएगा.(Cycle tour from Kashmir to Kanyakumari) (shivpuri save environment) (shivpuri plastic free Message)

साइकिल यात्रा से प्लास्टिक फ्री इंडिया का संदेश

सिंगापुर में होगा समापन: जैरी चौधरी ने बताया कि, यह साइकिल यात्रा साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ एवं प्लास्टिक फ्री इंडिया के तहत निकाली जा रही है. इसके अतिरिक्त देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए भी निकाली जा रही है. जैरी के मुताबिक, इस साइकिल यात्रा की शुरुआत उन्होंने द्वारकाधीश से की थी. इसके बाद वह गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मणिपुर, राज्यों का साइकिल से भ्रमण करते हुए साइकिल से अंतरराष्ट्रीय सीमा म्यांमार में प्रवेश करेंगे. म्यांमार के बाद वह थाईलैंड, मलेशिया होते हुए सिंगापुर पहुंचेंगे जहां इस यात्रा का समापन किया जाएगा.

Indore cycle yatra: प्राकृतिक दुष्परिणामों का अलर्ट बताने निकला बुजुर्ग, 7 राज्य के 1000 से ज्यादा गांव से निकलेगी साइकिल यात्रा

3 महीने के भीतर यात्रा पूरी करने का दावा: शिवपुरी पहुंचे जैरी चौधरी ने बताया कि, वह 2 साइकिल यात्रा पहले भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर कर चुके हैं. जैरी ने अपनी पहली यात्रा दिल्ली से जैसलमेर के बीच वर्ष 2020-21 की थी. उनकी यह साइकिल यात्रा 2 किलोमीटर की थी. जिसको उन्होंने 18 दिनों के भीतर पूरा कर लिया था. दूसरी यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच वर्ष 2021-22 में की थी. जिसमें उन्होंने चार हजार किलोमीटर की दूरी 36 माह में पूरी कर ली थी. अब वह इंडिया से सिंगापुर के बीच 8 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा 3 महीने के भीतर पूरी कर लेंगे. (Cycle tour from Kashmir to Kanyakumari) (shivpuri save environment) (shivpuri plastic free Message)

Last Updated :Nov 2, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.