ETV Bharat / state

भोजशाला सर्वे में बड़ी संख्या में मिले सनातनी अवशेष, सर्वे से नाराज मुस्लिम समाज ने दी विरोध की चेतवानी - Dhar Bhojshala Asi Survey

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:47 PM IST

धार भोजशाला में एएसआई सर्वे का शुक्रवार को 57वां दिन था. मुस्लिम समाज इस सर्वे से नाराज हैं और अगले शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध की चेतावनी दी है. इधर हिंदू पक्षकार का दावा है कि कोर्ट के नियमों के मुताबिक सर्वे हो रहा है और बड़ी संख्या में सनातनी अवशेष मिलने का क्रम जारी है.

DHAR BHOJSHALA ASI SURVEY
धार भोजशाला में एएसआई सर्वे (ETV Bharat)

सर्वे से नाराज मुस्लिम समाज ने दी विरोध की चेतवानी (ETV Bharat)

धार। भोजशाला में कोर्ट के आदेश पर चल रहे एएसआई(ASI) सर्वे को शुक्रवार को 57 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसमें मुस्लिम समाज ने सर्वे टीम पर न्यायालय की अवमानना करते हुए खुदाई के दौरान मस्जिद का नक्शा बिगाड़ने का आरोप लगाया है. मुस्लिम समुदाय ने काली पट्टी बांधकर विरोध की चेतावनी दी है,वही हिंदू पक्ष ने सनातनी अवशेष मिलने की बात कही है.

मुस्लिम समाज ने विरोध की दी चेतावनी

मुस्लिम समाज ने एएसआई के सर्वे पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया है. मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि "मुस्लिम समाज द्वारा सर्वे के विरोध में आने वाले शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध करेगा जो उनका अधिकार है. जिसको लेकर कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए. ऐतिहासिक भोजशाला में जगह-जगह खुदाई की जा रही है, जिससे मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ हो रही है."

कमाल मौलाना मस्जिद नमाज इंतजामिया कमेटी के सदर जुल्फिकार पठान ने मांग की है कि "8 दिन के अंदर यह सर्वे बंद कर मस्जिद परिसर में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाये. एएसआई सुप्रीम कोर्ट के फिजिकल एक्जीवेशन के रोक के आदेशों की अवहेलना कर रहा है."

'400 से अधिक बड़ी सनातन आकृतियां मिलीं'

हिंदू पक्षकार आशीष गोयल ने बताया कि "एएसआई द्वारा लगातार सर्वे का कार्य भोजशाला की चारों दिशाओं में जारी है. लगातार वीडियोग्राफी फोटोग्राफी भी जारी है. इस दौरान दो बड़े अवशेष भी सर्वे टीम को मिले हैं. भोजशाला परिसर में चारों ओर से प्राप्त अवशेषों में 400 से अधिक बड़ी सनातन आकृतियां जिनमे हिंदू समाज के चिन्ह हैं मिले हैं. साथ ही 1000 से अधिक छोटे-बड़े अवशेष अब तक प्राप्त हो चुके हैं. जिससे भोजशाला पर मुस्लिम आक्रांताओं की कहानी स्पष्ट होती है."

ये भी पढ़ें:

धार भोजशाला विवाद: कमाल मौला मस्जिद में खुदाई कर नक्शा बिगड़ने से खफा मुस्लिम समाज, बोले-कोर्ट की अवहेलना

धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश, मुस्लिम पक्ष को झटका, 8 सप्ताह और चलेगी खुदाई

कोर्ट के आदेश पर चल रहा सर्वे

इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर होने के बाद भोजशाला में एएसआई के सर्वे के आदेश दिए गए थे. जिसके माध्यम से भोजशाला की वास्तविक सच्चाई का पता चल सके और जारी विवाद का हल निकल सके. ऐसे में 11 मार्च को इंदौर हाई कोर्ट ने भोजशाला में सर्वे के आदेश दिए और 22 मार्च से सर्वे का कार्य शुरू हुआ था. शुक्रवार को सर्वे का 57वां दिन था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.