ETV Bharat / state

MP Shivpuri बीजेपी की विकास यात्रा में बैनर लगाने को लेकर झूमाझटकी

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:04 PM IST

Controversy on banner BJP Vikas yatra
बीजेपी की विकास यात्रा में बैनर लगाने को लेकर झूमाझटकी

शिवपुरी जिले के कोलारस इलाके में बीजेपी की विकास यात्रा में बीजेपी के दो नेताओं में झूमाझटकी हुई. बैनर लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद धक्कामुक्की में बदल गया.

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है. विकास यात्रा के दौरान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं. कोलारस में विकास यात्रा के दौरान लगातार सामने आ रहे विवादों के क्रम में एक और विवाद सामने आया है. दो भाजपाइयों में ही झूमाझटकी हो गई. दरअसल, हुआ यह है कि बुधवार को ग्राम पंचायत पीरौंठ में विकास यात्रा पहुंचनी थी. इसी क्रम में गांव के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एक बैनर अतिथियों के स्वागत के लिए बनवाया था.

बैनर लगाने पर बहस : विकास यात्रा के पूर्व उक्त कार्यकर्ताओं ने यह बैनर सभास्थल पर लगाने का प्रयास किया तो पंचायत की सरपंच लाड़कुंवर बाई के पुत्र प्रबल यादव ने यह बैनर वहां नहीं लगाने दिया. इस पर बदरवास मंडल मंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ने प्रबल से पूछा कि वह आखिर बैनर क्यों नहीं लगाने दे रहा. इस पर प्रबल का कहना था कि यह सरकारी कार्यक्रम है. इसमें आप लोगों का कोई काम नहीं है, आप यहां से जाओ. बकौल दुर्गा प्रसाद इसके बाद वह स्कूल से बाहर आ गए और अपना बैनर लगाने लगे. इस पर प्रबल वहां भी आ गया और उसने बैनर नहीं लगाने दिया.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें..

बीजेपी नेता ने की पुलिस से शिकायत : इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और प्रबल ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया बैनर फाड़ कर फेंक दिया. दुर्गा प्रसाद शर्मा का कहना है कि प्रबल यादव, शील कुमार यादव, शिवम यादव, रामकृष्ण यादव, प्रताप यादव ने उसे गालियां दीं तथा रामकृष्ण ने उसके बाल पकड़ कर उसके साथ धक्का मुक्की कर दी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा झगड़ा इस कारण हुआ कि कहीं किसी अन्य कार्यकर्ता का चेहरा न चमक जाए. दुर्गा प्रसाद के अनुसार उन्होंने मौके पर मौजूद इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा को भी मामले की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने भी मामले में कोई सुनवाई नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.