ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, कार्यकर्ता को हथकड़ी में बांधकर नहीं रख सकता

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:13 PM IST

Intro:भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं समर्थकों के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहीं बड़ी बातकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले में हथकड़ी बांधकर कार्यकर्ता को अपने साथ नहीं रख सकतासिंधिया ने आंबेडकर के बहाने कांग्रेस को खूब कोसा

mp assembly election 2023
शिवपुरी सभा में सिंधिया

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैस ही राजनेताओं के चुनावी दौरे लगातार हो रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाटव समाज के सम्मेलन को संबोधित किया. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस गरीब को गरीब रखना चाहती है, इसलिए बाबा साहब अम्बेडकर को 70 साल नजरंदाज किया.

सिंधिया ने बांधे तारीफों के पुल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचा और 26 नंबर को संविधान दिवस मनाया गया. बाबा के जन्म स्थल महू में उनका मंदिर बनवाने का काम किया. किसी भी दल ने बाबा साहब के सामने प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं की, लेकिन कांग्रेस ने की. मैं दल का नाम नहीं लेना चाहता,जिसने बाबा साहब के लिए कुछ नहीं किया. सिंधिया ने बाबा साहेब के साथ सिंधिया और गायकवाड परिवार का गुणगान करते हुए कहा कि इस समय छत्रपति शिवाजी के पास जो सबसे मजबूत सेना थी. वह महार रेजिमेंट थी. इसके पथ प्रदर्शक बाबा साहब थे. बड़ौदा राज्य का निर्माण गायकवाड ने बाबा साहब के साथ मिलकर किया. ग्वालियर राज्य के मंदिरों में दलितों को प्रवेश दिलाने का काम बाबा साहब ने किया.

यहां पढ़ें...

विपक्ष को बताया प्रवासी पक्षी: सिंधिया ने कांग्रेसियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रवासी पक्षी पांच साल नहीं दिखे, वे अब योजनाओं का पिटारा लेकर आएंगे, लेकिन हम उनको देख चुके हैं. ये विकास के लिए नहीं योजनाओं को बंद करने के लिए आए थे. कोलारस में उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि जिंदगी में राजनीति करने लोग आएंगे जाएंगे. आपका मन कहीं जाने का है तो जाओ. जाना-आना कोई नई बात नहीं है. मैं किसी को हथकड़ी बांधकर तो अपने साथ नहीं रख सकता हूं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. सिंधिया परिवार किसी के साथ दुर्भावना नहीं रखता है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले मैं हथकड़ी बांधकर कार्यकर्ता को अपने साथ नहीं रख सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.