ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: प्रियंका के दौरे से पहले ग्वालियर में अहम बैठक, दिग्विजय बोले- जनता सिखाएगी गद्दारों को सबक

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:12 PM IST

मध्य प्रदेश में चुनावी साल में दिग्गज राजनेताओं का दौरा लगातार जारी है. एक बार फिर प्रियंका गांधी एमपी के ग्वालियर दौरे पर आ रही हैं. जिसको लेकर ग्वालियर में कांग्रेस की लगातार बैठकें चल रही है.

MP Assembly Election 2023
दिग्विजय सिंह

ग्वालियर में कांग्रेस की बैठक

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर में आज कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित ग्वालियर चंबल संभाग के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हुई. इसके साथ ही 21 जुलाई को ग्वालियर दौरे पर आ रही प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियों पर मंथन हुआ. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सभी नेता और कार्यकर्ताओं को कहा कि अब की बार गद्दारों को सबक सिखाना है. जिन्होंने पिछले चुनाव में हमारे साथ गद्दारी की थी.

21 जुलाई को ग्वालियर दौरे पर प्रियंका: बता दें इस समय आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग राजनीति का केंद्र बिंदु बन गया है. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता यहां पर डेरा डाले हुए हैं. इसी कड़ी में 21 जुलाई को सिंधिया का गढ़ ग्वालियर में प्रियंका गांधी का दौरा है. जिसमें कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के दौरे में एक बड़ी आम सभा का आयोजन है. जिसमें एक लाख से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है. प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यहां पर आए हुए हैं और अंचल के सभी नेताओं से 121 चर्चा कर रहे हैं.

गद्दारों को जनता सिखाएगी सबक: कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय सचिव भाटिया, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि "प्रियंका गांधी के दौरे में इतना जनसमर्थन मिलने वाला है कि विरोधियों को कोई मौका देने की गुंजाइश ही नहीं मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री के रूप में जनता को दिए गए वादों को पूरा करेंगे और मध्य प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई से लोगों की कमर तोड़ दी है. उसको लेकर भी प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करेंगे. जब उनसे पूछा कि इस विधानसभा चुनाव में सिंधिया के साथ पार्टी छोड़कर गए नेताओं के लिए कई रणनीति तैयार की जा रही है तो उन्होंने कहा कि गद्दारों को जनता के द्वारा सबक सिखाया जाएगा.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर में लगातार हो रही कांग्रेस की बैठक: गौरतलब है कि 21 जुलाई को प्रियंका गांधी ग्वालियर दौरे पर आ रही है. इसको लेकर कांग्रेस में काफी हलचल है. यही कारण है कि सिंधिया के घर ग्वालियर में रोज कांग्रेस के बड़े नेता यहां पर आ रहे हैं और अंचल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर रहे हैं. साथ ही अबकी बार ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस की सीधी लड़ाई उन नेताओं से है, जो सिंधिया और सिंधिया के साथ कमलनाथ सरकार को गिरा कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसलिए अबकी बार कांग्रेस की रणनीति सिंधिया और उनके समर्थकों के लिए तैयार की जा रही है कि इनको कैसे घेरा जाए और इस आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे पटखनी दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.