ETV Bharat / state

MP Politics: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे का क्यों किया स्वागत

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 1:08 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः. इसके साथ ही सिंधिया ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये केवल सत्ता के भूखे हैं. सीधी पेशाब कांड पर सिंधिया ने कहा कि ये घटना मानवजाति पर कलंक है.

Union Minister Scindia
सिंधिया ने प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे का किया स्वागत

सिंधिया ने प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे का किया स्वागत

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सिंधिया का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. ग्वालियर-चंबल अंचल में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र में अतिथियों का स्वागत किया जाता है. यह हमारी हमेशा से परंपरा रही है कि हम अतिथियों का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र है और सभी को कार्यक्रम करने का अधिकार है और जनता के बीच जाने का हक है.

विपक्ष की सोच को बताया दुर्भाग्यपूर्ण : सिंधिया ने कहा है कि विपक्ष की वर्तमान की सोच व विचारधारा देश के बारे में सोचने की नहीं है. विपक्षी दल न तो युवाओं के बारे में सोच रहे हैं और ना ही किसानों के बारे में. उनकी सोच केवल एक ही बात पर केंद्रित है कि सत्ता कैसे मिले. विपक्ष केवल कुर्सी की भूख रखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल कोई किसी का गढ़ नहीं है. यह ओछी मानसिकता है. ऐसी सोच दुर्भाग्यपूर्ण. आधुनिक युग में प्राचीन युग की तरह लोगों के साथ एक रिश्ता होता है, संबंध होता है. यह संबंध भावनाओं का और विकास का होता है. ऐसी सोच कांग्रेस में हमेशा से रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीधी पेशाबकांड पर भी बोले : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि उस व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा देना चाहिए. ऐसी घटना मानवजाति पर कलंक है. इस घटना पर सरकार ने सख्त से सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घटना के बाद लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस घटना के आरोपी पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे. वह एयरपोर्ट से सीधे बेलहटी गांव पहुंचेंगे, जहां पर दतिया जिले में हुई घटना में मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे और शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे. इसके बाद सिंधिया ग्वालियर शहर में लोकल कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.