ETV Bharat / state

MP Fertilizer Crisis लगातार 15 दिन से सुबह 3 बजे से लाइन में लग रहे किसान, फिर भी नहीं मिलता खाद

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:29 PM IST

MP Fertilizer Crisis
MP Fertilizer Crisis लगातार 8 दिन से सुबह 3 बजे लाइन में लग रहे हैं किसान

पूरे मध्यप्रदेश में खाद का भयंकर (MP Fertilizer Crisis) संकट है. किसान खाद के लिए 15 दिन से लगातार सुबह 3 बजे से लाइनों में लगते हैं (Farmers line for 15 consecutive days) लेकिन दिनभर लाइन में खड़े रहने के बाद खाद नहीं मिलता. श्योपुर जिले में भी खाद का भारी संकट है. किसान कई दिनों से सुबह 3 बजे से श्योपुर में खाद वितरण केंद्र पर खाद के लिए लंबी लाइन में खड़े हो जाते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलता. महिलाएं भी बड़ी संख्या में खाद के लिए लाइन में लग रही हैं. किसान कालाबाजारी का महंगा खाद खरीदने को मजबूर हैं. हालात इतने खराब हैं फिर भी मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री सहित सारे मंत्री खाद संकट को नकार रहे हैं.

श्योपुर। जिले के किसान पिछले 15 दिनों से खाद बिक्री केंद्रों पर लग रही लंबी-लंबी लाइनों में धक्के खाने को मजबूर हैं. पहले टोकन लेने के लिए कई दिन तक लाइन में धक्के खाने पड़ते हैं. टोकन मिल भी जाए तो खाद लेने के लिए 8 दिन से ज्यादा इंतजार करना पड़ता है. इसके बाद भी खाद नहीं मिलता. इतने खराब हालात होने के बाद भी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि देश और श्योपुर में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है.

MP Fertilizer Crisis लगातार 8 दिन से सुबह 3 बजे लाइन में लग रहे हैं किसान

सुबह 3 बजे से खाद केंद्रों पर लाइन : शनिवार को सुबह 3 बजे से जिला मुख्यालय के खाद बिक्री केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई. 4 से 5 लंबी-लंबी लाइनें लगीं. इनमें हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं. ये किसान पहले टोकन पाने के लिए दिनभर धक्के खाएंगे. कई को रविवार की रात तक टोकन मिल पाएंगे. इसके बाद सोमवार से इन किसानों को फिर से खाद लेने के लिए धक्के खाने पड़ेंगे. इस तरह के हालात एक या दो दिन से नहीं है बल्कि पिछले 15 दिनों से हैं. किसानों को इन्हीं हालातों से जूझना पड़ रहा है.

लाइन में धक्का खाने के बाद भी नहीं मिला खाद : मजबूर किसान लाइनों में धक्के खा रहे है क्योंकि, रबी के सीजन की फसलों के लिए उन्हें खाद की जरूरत है. लेकिन, हैरान कर देने वाली बात है कि जिले के अधिकारी किसानों की परेशानी को कम करने की बजाय केंद्रों पर छाया और पानी के इंतजाम तक नहीं करवा रहे हैं. इससे किसान और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि वह सुबह 3 बजे से खाद विक्रय केंद्र की लाइनों में धक्के खा रहे हैं. पिछले कई दिनों से इस तरह के हालात बने हुए हैं. प्रशासन ने छाया पानी तक इंतजाम नहीं किए है., इससे वह और भी ज्यादा परेशान हैं.

MP Fertilizer Crisis
MP Fertilizer Crisis लगातार 8 दिन से सुबह 3 बजे लाइन में लग रहे हैं किसान

MP Fertilizer Crisis शिवराज के सख्त तेवर हो रहे बेअसर, किसानों की कतार में नहीं आ रही कमी

इसके बाद भी नकार रहे हैं केंद्रीय कृषि मंत्री : वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि खाद पूरे देश भर में और श्योपुर जिले में भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.खाद की कहीं भी कोई कमी नहीं है. केंद्रीय मंत्री खाद की कमी होने की बात तो कह रहे हैं लेकिन, पिछले 15 दिनों से लगातार लाइनों में किसान परेशान हो रहे. किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिल रहा. सुबह 3 बजे से हम खाद केंद्र पर आ जाते हैं, लेकिन खाद नहीं मिलता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.