ETV Bharat / state

शहडोल-नागपुर ट्रेन को सीएम शिवराज ने दिखाई हरी झंडी, जानें किसे कहा I LOVE YOU TOO, किसके संगीत का खुद को बताया साज...

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 6:42 PM IST

सीएम शिवराज ने शहडोल संभाग के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने गुरुवार को शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही सीएम ने सभी को बधाई भी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम ने शहडोल संभाग को दी सौगात

शहडोल। शहडोल संभाग के लोगों को आज एक नई सौगात मिली है, लंबे समय से चली आ रही मांग शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है और लोगों को इसके लिए बधाई भी दी है. साथ ही एक बार फिर से सीएम शिवराज अपने अंदाज में दिखे किसी ने पब्लिक के बीच से उन्हें आई लव यू कहा तो सीएम ने भी आई लव यू टू कह दिया और उनका यही अंदाज सबको भा गया.

ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बोले शिवराज: ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम शिवराज ने कहा "शहडोल की जनता का अभिनंदन बधाई, बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई है. शहड़ोल से नागपुर रेल चली है, जनता को अनेकों प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. व्यापार बढ़ेगा उद्योग बढ़ेगा, सुविधाएं बढ़ेगी. बहुत बहुत प्रधानमंत्री को बधाई और रेल मंत्री को आभार."

मामा ने फिर जीता दिल: शहडोल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपने अंदाज में नजर आए और जनता के सवालों का भी अपने अंदाज में ही जवाब दिया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पब्लिक के बीच से किसी ने आई लव यू कहा तो वो भी अपने ही अंदाज में तपाक से आई लव यू टू कहने से नहीं चूके और उनकी यही अदा लोगों को खूब भाई.

शहडोल ने जो मांगा वो दिया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "शहडोल ने जो कहा वो करने की मैंने पूरी ईमानदारी से कोशिश की है, आपने कहा संभाग तो शहडोलल संभाग बनाया. आपने कहा मेडिकल कॉलेज तो शहड़ोल में मेडिकल कॉलेज बना दिया, आपने कहा इंजीनियरिंग कॉलेज तो शहडोल में इंजीनियरिंग कॉलेज बना. आपने कहा युनिवर्सिटी तो शहडोल में यूनिवर्सिटी बनी, एक बार शहड़ोल के आईटीआई को देख आओ मध्यप्रदेश में कितना भव्य आईटीआई बना रहा हूँ, ताकि बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देकर हाथों को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार दिला सकूं."

शहडोल अगर संगीत है तो मैं शिवराज साज हूं: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पिछले महीने प्रधानमंत्री जी का दौरा बना तो दो मांगे हमारी थी, एक शहड़ोल से नागपुर ट्रेन चलनी चाहिए और दूसरी शहडोल में हवाई अड्डा बनना चाहिए. शहड़ोल वालों शहडोल अगर संगीत है तो शहडोल के संगीत का साज मैं शिवराज हूं, हमारा वो सपना पूरा हो रहा है. रेल चली रे रेल चली, शहड़ोल से नागपुर रेल चली."

शहडोल को दूंगा एयरपोर्ट: सीएम ने कहा कि "शहड़ोल वासियों ये जो लालपुर हवाई पट्टी है, मेरी बात हो गई है वो जमीन हम लेने वाले हैं. अब तो चुनाव के लिए आचार संहिता बहुत जल्द लग जायेगी, तो इसलिए दो दिन में नही हो पायेगा, लेकिन बहुत जल्द अत्याधुनिक एयरपोर्ट मैं शहड़ोल को दूंगा और मैं हूं ना शहड़ोल के लिए शहड़ोल के विकास की आवाज हूं. आपको ये रेल जो नई शहड़ोल से नागपुर के लिये मिली है, इसको मैं समर्पित करता हूं."

यहां पढ़ें...

शहडोल से नागपुर सीधी ट्रेन की सौगात: शहडोल से नागपुर के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल संभाग के लोगों को नई सौगात दी है, शहडोल से नागपुर की सीधी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. बता दें कि शहडोल से नागपुर सीधी ट्रेन आज से शुरू की गई है, जो सप्ताह में प्रतिदिन चलेगी. संभाग की यह बहु प्रतीक्षित मांग रही है, जिसके लिए पिछले कई साल से शहड़ोल संभाग के यात्री मांग कर रहे थे. क्योंकि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शहडोल संभाग के लोगों की यह सबसे बड़ी जरूरत थी इसके लिए शहडोल संभाग के लोगों को अगर नागपुर जाना होता था तो बस से जाएं या फिर बिलासपुर कटनी से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब डायरेक्ट ट्रेन मिलने से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागपुर जाने में यहां के लोगों को आसानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.